इंदौर। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में देर रात तक चेकिंग अभियान चलाया गया. इसी कड़ी में विजय नगर पुलिस ने भी अपने क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया. इसी दौरान पुलिस ने एक कार की चेकिंग की, तो उसमें 82 लाख रुपए मिले, जिसके बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं पूरे मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
पुसिल ने संभावना व्यक्त की है कि दोनों आरोपी हवाला कारोबार से जुड़े हुए हैं. वहीं गिरफ्तार हुए आरोपियों की पहचान सुनील और दीपक के रूप में हुई है. आरोपियों ने कार की डिक्की में नोटों की गड्डियां बिछाई हुई थी. पुलिस ने जब गाड़ी की चेकिंग की, तो उसमें 82 लाख रुपये मिले. इसके बाद अधिकारियों को तत्काल सूचना दी गई. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे सख्ती से पूछताछ की, लेकिन उन्होंने किसी तरह के कोई स्पष्ट जवाब पुलिस को नहीं दिए.
'मिनी मुंबई' में हवाला से जुड़े आरोपियों से 82 लाख रुपए बरामद - चेकिंग अभियान
इंदौर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार से 82 लाख रुपए बरामद किए. वहीं कार में मौजूद दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिनसे लगातार पूछताछ की जा रही है.
विजय नगर थाना
चेकिंग के दौरान पुलिस और कांग्रेस नेता की बहस का वीडियो वायरल, कार्यकर्ताओं ने थाना घेरा
इनाम की डीआईजी ने की घोषणा
जिन जवानों ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उन पुलिसकर्मियों को इनाम देने की घोषणा डीआईजी मनीष कपूरिया द्वारा की गई है. बताया जा रहा है कि, आरोपियों ने पुलिसकर्मियों को रिश्वत देने की पेशकश की थी, लेकिन उन्होंने अधिकारियों को पूरे मामले की जानकारी देकर इस पूरे रैकेट का खुलासा कर दिया.
Last Updated : Feb 19, 2021, 9:56 AM IST