इंदौर। इंदौर पुलिस ने नकली नोट के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी के पास से 49 हजार से अधिक के नकली नोट बरामद किये गए है. बताया जा रहा है कि, पकड़े गए आरोपियों में एक आरोपी नागपुर का रहना वाला है, वहीं से नकली नोटों का धंधा चला रहा था.
नकली नोटों के साथ दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, स्थानीय बाजारों में करते थे सप्लाई - two accused arrested with fake notes
इंदौर पुलिस ने नकली नोट के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी के पास से 49 हजार से अधिक के नकली नोट बरामद किये है.
![नकली नोटों के साथ दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, स्थानीय बाजारों में करते थे सप्लाई two-accused-arrested-with-49-thousand-fake-notes](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5814036-thumbnail-3x2-img.jpg)
नकली नोटों के साथ आरोपी गिरफ्तार
नकली नोटों के साथ आरोपी गिरफ्तार
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि, आरोपी दीपक वानखेड़े नकली नोटों की डिलीवरी देने के लिए इंदौर आने वाला है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने दीपक वानखेड़े को गिरफ्तार किया. एसपी ने बताया कि आरोपी इन नकली नोटों को स्पेशल पेपर पर छापते थे और उन्हें बाजारों में सप्लाई करते थे. आरोपी 200 रुपये के नोट छापते थे और बड़े शातिर अंदाज में बाजारों में चला दिया करते थे. इस वजह से आरोपी पुलिस की नजरों से बच रहे थे.