मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राशन घोटाला: दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

राशन माफियाओं के खिलाफ जिला प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में चंदन नगर पुलिस ने राशन माफियाओं के यहां काम करने वाले दो फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनसे लगातार पूछताछ की जा रही है.

Chandan Nagar Police Station
चंदन नगर थाना

By

Published : Feb 20, 2021, 7:40 AM IST

इंदौर। राशन माफियाओं के खिलाफ जिला प्रशासन ने जिस तरह से कार्रवाई को अंजाम दिया, उसके बाद एसआईटी एक के बाद एक कई आरोपियों को गिरफ्तार करने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में चंदन नगर पुलिस ने दो फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

जिला प्रशासन ने पिछले दिनों राशन माफियाओं के खिलाफ मुहिम की शुरुआत की थी. वहीं इस पूरे मामले में विभिन्न थानों पर भी राशन माफियाओं के खिलाफ प्रकरण दर्ज किए गए थे. इसी कड़ी में एक प्रकरण चंदन नगर थाने पर भी राशन माफियाओं के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया था. इस पूरे मामले में फरार चल रहे राशन माफिया श्याम दवे और भरत दवे की राशन दुकानों पर काम करने वाले राहुल और अखिलेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं उन्हें जिला कोर्ट में पेश किया गया, जहां से दोनों को रिमांड पर ले लिया गया है.

योगेश तोमर, थाना प्रभारी

इन दोनों आरोपियों को भरत दवे और श्याम दवे ने ही अपनी दुकानों पर काम करने के लिए रखा था. जब भरत दवे और श्याम दवे पर जिला प्रशासन ने शिकंजा कसा, तो यह दोनों आरोपी वहां से फरार हो गए थे, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं पुलिस का अनुमान है कि जल्द ही इस पूरे मामले में कुछ और आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

PDS घोटालाः सरगना भरत दवे और श्याम दवे समेत दो गिरफ्तार

10 आरोपियों को किया गिरफ्तार, तो 9 आरोपी अभी भी फरार
इस पूरे मामले में पुलिस द्वारा अभी तक तकरीबन 10 राशन माफियाओं को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं इस पूरे मामले में 9 आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं, जिसमें पूर्व खाद्य अधिकारी भी शामिल है, जिसकी तलाश में पुलिस विभिन्न जगहों पर छापामार कार्रवाई कर रही है.

इस पूरे मामले में पुलिस विभिन्न तरह की कार्रवाइयों को अंजाम दे रही है. जिस तरह से राशन माफियाओं ने गरीबों के हक को मारा है, उसकी भी भरपाई करने के लिए विभिन्न तरह की योजना बनाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details