मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर: देपालपुर पुलिस ने अंधे कत्ल का किया पर्दाफाश, 2 आरोपी गिरफ्तार - इंदौर शहर

इंदौर शहर में हत्या के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.

two accused arrested in murder case
दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Oct 10, 2020, 8:59 PM IST

Updated : Oct 10, 2020, 9:14 PM IST

इंदौर। देपालपुर पुलिस ने अंधे कत्ल का पर्दाफाश करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दो आरोपियों ने मामूली विवाद के बाद युवक को मौत के घाट उतार दिया था, और फरार हो गए थे. फिलहाल पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, और उनसे पूछताछ कर रही है.

दो आरोपी गिरफ्तार
दरअसल 7 अक्टूबर को देपालपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मुंडला में पुलिया के नीचे अज्ञात युवक के शव होने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बारीकी से छानबीन की, तो पता चला कि युवक से मारपीट की गई, जिससे उसकी मौत हो गई, मृतक की शिनाख्त क्षेत्र में ही रहने वाले शाजिद के रूप में हुई. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी, मुखबिर से सूचना मिली कि शाहिद का कुछ दिनों पहले दो युवकों से विवाद हुआ था, पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उन्होंने हत्या करना कबूल लिया. साथ ही यह भी बताया कि वह मृतक को कोरोना टेस्ट को लेकर लगातार चिढ़ा रहे थे, और उसी बात पर दोनों पक्षों का विवाद हो गया और उसी के चलते दोनों ने मिलकर युवक की हत्या कर दी,
Last Updated : Oct 10, 2020, 9:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details