मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बुजुर्ग महिला से लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ जारी - लूट का मामला

बुजुर्ग महिला के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिनसे लगातार पूछताछ की जा रही है.

loot case
लूट का मामला

By

Published : Dec 16, 2020, 11:43 PM IST

इंदौर।शहर में लगातार लूट जैसी वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है. इसी कड़ी में पिछले दिनों बदमाशों ने अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक अपार्टमेंट में रहने वाली बुजुर्ग महिला के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था, जिसकी जानकारी लगते ही पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल सभी से पूछताछ की जा रही है.

अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के सिल्वर अपार्टमेंट में रहने वाली 81 वर्षीय वृद्ध महिला विद्या बाई के घर दो अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था, जहां आर्टिफिशियल ज्वेलरी सहित 40 हजार रुपये की नगदी लेकर बदमाश फरार हो गए थे.

इस मामले में पुलिस ने तकरीबन 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें पता चला कि, महाराष्ट्र औऱ मुंबई के रहने वाले दो आरोपियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. इसी के आधार पर पुलिस ने एक टीम गठित कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इन आरोपियों की पहचान मुकेश और आनंद के रूप में हुई है, जिनसे लगातार पूरछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details