एटीएम में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे - इंदौर पुलिस
इंदौर शहर में एटीएम में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
इंदौर। शहर के लसूड़िया थाना क्षेत्र और परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में एटीएम तोड़कर लाखों रुपए की लूट का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जहां पकड़े गए आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में पैसा सहित अन्य सामान जब्त किया गया है. दोनों आरोपी बैंक के ही पूर्व कर्मचारी थे. फिलहाल अभियुक्तों से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है.
घटना फरवरी माह की है, जहां से एटीएम तोड़ने की दो वारदातें सामने आई थी, जिनमें दोनों एटीएम से आरोपियों द्वारा लाखों रुपए पर हाथ साफ किया गया था, जिसके तहत पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी. जांच के दौरान पता चला कि बैंक के दो पूर्व कर्मचारियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था, जिन्होंने लाखों रुपये से सोना खरीदा था. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनसे सख्ती से पूछताछ की जा रही है, ताकि अन्य लूट की वारदातों का खुलासा हो सके.