इंदौर।एक तरफ जहां केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर आम लोगों की मदद के लिए कई तरह के लोन का एलान कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ सरकारी मदद का गलत इस्तेमाल करके लोग बैंक के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं, ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में देखने को मिला है. जहां क्राइम ब्रांच ने दो ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जिन्होंने क्रेडिट कार्ड के आधार पर बैंक के साथ लाखों रूपये की धोखाधड़ी की है, जिसके बाद बैंक मैनेजर की शिकायत पर क्राइम ब्रांच ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
इंदौर: 9 लाख से अधिक की धोखाधड़ी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार - क्राइम न्यूज इंदौर
इंदौर में क्राइम ब्रांच ने दो ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जिन्होंने क्रेडिट कार्ड के आधार पर बैंक के साथ 9 लाख रूपए की धोखाधड़ी की है, फिलहाल पुलिस दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ कर रही है.
दो आरोपी गिरफ्तार
आरोपी सागर पाटीदार ने फर्जी तरीके से इलेक्ट्रॉनिक शॉप चालू करने को लेकर दस्तावेज बनवाया, उसके बाद तीन आरोपियों ने नंदलालपुरा स्थित IDBI बैंक में अपना खाता खोला, और बैंक की पीओएस कार्ड मशीन बैंक से ली. और तब बैंक द्वारा छानबीन करने पर धोखाधड़ी का मामले सामने आया. लिहाजा पूरे मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार करके मामले की जांच में जुट गई है. वहीं पकड़े आरोपियों से लगातार पूछताछ की जा रही है.