इंदौर।यूरेनियम के नाम पर तीन करोड़ की ठगी करने वाले उत्तर प्रदेश के चार आरोपियों को इंदौर एसटीएफ(STF) ने कुछ दिन गिरफ्तार किया था. सभी आरोपी रिमांड पर थे, लेकिन उनकी रिमांड की मियाद खत्म होने तक पुलिस को उनसे कोई जानकारी हाथ नहीं लगी. जिसके चलते एक बार फिर पुलिस ने दो आरोपियों को रिमांड पर लिया है. दोनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ करेगी और पुलिस को अनुमान है कि जल्दी इसमें कुछ और बड़े खुलासे हो सकते हैं.
एसटीएफ की टीम ने पकड़े गए आरोपियों के पास से मोबाइल भी जब्त किए थे. जब्त किए हुए मोबाइल की जब जांच पड़ताल की गई तो उसमें कई वीडियो भी मिले हैं. पुलिस को अंदेशा है कि यह गिरोह कई शहरों में अनेक लोगों को ठगा है, अब फिर उनसे वीडियो के बारे में पूछताछ की जा रही है टीम उनको लेकर उत्तर प्रदेश जाएगी.
क्या है पूरा मामला ?
कुछ दिन पहले एसटीएफ ने उत्तर प्रदेश के चार बदमाश सनी राजपूत, योगेश चंद्र शुक्ला सिम्मी और कमल को गिरफ्तार किया था. यह एक बोतल में युरेनियन बता कर कुछ द्रव्य पदार्थ भर कर लाए थे और तीन करोड़ में बेचने की फिराक में थे. पुलिस ने सभी को 5 दिन के रिमांड पर लिया था, लेकिन इनसे अन्य घटनाओं के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली. वहीं कानपुर पुलिस ने उनका रिकॉर्ड मांगा था, जो अभी तक उपलब्ध नहीं हो सका. इसके चलते टीम ने दो आरोपी शम्मी और योगेशचंद्र को फिर 5 दिन के रिमांड पर लिया है. एसपी ने बताया कि दोनों आरोपियों के जब्त मोबाइल फोन की जांच की गई तो उसमें ठगी के कई तरह के वीडियो मिले है. जिनकी जांच पड़ताल की जा रही है.
ये ऑनलाइन ठग ई-कार्मस कंपनियों को बनाता था अपनी ठगी का शिकार
वीडियों से मिले ठगी करने के तरीके
पकड़े गए आरोपियों के फोन से जो वीडियो पुलिस को मिले हुए हैं. उन वीडियो में आरोपी कह रहे हैं कि दो मुखी रुद्राक्ष उनके पास है. इसको पहनने से गोली भी नहीं लगती. इसके लिए उन्होंने एक मुर्गी पर गोली चलाने का एडिट वीडियो बनाया. जिसमें मुर्गी मरती नहीं है. एक वीडियो में भगवान की मूर्ति पर बिजली गिरती दिखाई देती है और आरोपी इस मूर्ति की कीमत बताकर बेचने की बात करते दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा भी इसी तरह के कई वीडियो मोबाइल में है. इससे आशंका है कि यह लोग अन्य तरीके से भी लोगों के साथ ठगी करते हैं. इसके चलते अब इनसे पूछताछ की जा रही है. आशंका है कि यूरेनियम के अलावा भी अन्य तरीके से यह देश भर में वारदात करते हैं.