मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मैग्नीफिसेंट एमपी में बोले हेल्थ मिनिस्टर, छोटे उद्योगों का रखेंगे ध्यान,  फार्मास्युटिकल उद्योग को मिलेगी नई पहचान - लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तुलसीराम सिलावट

मैग्नीफिसेंट एमपी समिट को लेकर स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा है कि फार्मास्युटिकल उद्योग में एमपी को एक नई पहचान मिलेगी.

मैग्नीफिसेंट एमपी समिट को लेकर बोल तुलसी सिलावट

By

Published : Oct 18, 2019, 11:29 PM IST

इंदौर। मैग्नीफिसेंट एमपी समिट में “एमपी द इमर्जिंग फार्मास्युटिकल डेस्टीनेशन” सत्र को सम्बोधित कर लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा है कि मध्यप्रदेश में फार्मास्युटिकल उद्योग के क्षेत्र में विकास की बहुत ज्यादा संभावनाएं हैं. तुलसी सिलावट ने कहा है कि निवेशकों की आशा के अनुरूप नीति तैयार कर मध्यप्रदेश को देश के फार्मास्युटिकल उद्योग के क्षेत्र में विशेष पहचान दिलाये जाने के लिये प्रयास किये जायेंगे.

मैग्नीफिसेंट एमपी समिट को लेकर बोले तुलसी सिलावट

स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि इंदौर का फार्मास्युटिकल उद्योग प्रदेश में अपनी अलग पहचान रखता है. इस उद्योग के जरिये ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार के अवसर दिलाये जायेंगे. सिलावट ने कहा कि राज्य सरकार इस क्षेत्र में छोटी औद्योगिक इकाइयों के हितों का पूरा-पूरा ख्याल रखेगी. उन्होंने निवेशकों से दवा उत्पादन के साथ-साथ हेल्थ केयर, रिसर्च सेक्टर और कॉस्मेटिक सेक्टर में निवेश करने की अपील की है.

स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने बताया कि नई सरकार के गठन के बाद फार्मास्युटिकल इंडस्ट्री में 700 करोड़ रूपये का निवेश हुआ है और 10 हजार से अधिक रोजगार के अवसर पैदा किये गये हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details