मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रचार के अंतिम दौर में ईटीवी भारत पर बोले तुलसी सिलावट, हमें हमारे मतदाता पर है भरोसा - Kamal Nath

भाजपा प्रत्याशी और पूर्व मंत्री तुलसी सिलावट भी इसी विधानसभा से मैदान में हैं. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन तुलसी सिलावट ने विधानसभा में जनसंपर्क किया और अधिक समय तक लोगों के बीच में पहुंचने का प्रयास किया. उन्होंने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि वे व्यापारी हैं और प्रदेश को लूटने आये हैं.

ETV BHARAT spoke to Tulsi solution
ETV BHARAT से बोले तुलसी सिलावट

By

Published : Nov 1, 2020, 7:21 PM IST

इंदौर।मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर तीन नवंबर को वोट डाले जाने हैं, वहीं आज शाम 6 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा. आज आखिरी दिन के प्रचार में सभी पार्टियां अपनी पूरी ताकत झोंकने की कोशिश कर रही हैं. इंदौर की सांवेर विधानसभा सीट में चल रहा चुनाव प्रचार अंतिम दौर में है. भाजपा प्रत्याशी और पूर्व मंत्री तुलसी सिलावट भी इसी विधानसभा से मैदान में हैं. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन तुलसी सिलावट ने विधानसभा में जनसंपर्क किया और अधिक समय तक लोगों के बीच में पहुंचने का प्रयास किया.

तुलसी सिलावट ने बीजेपी की सरकार बनने का किया दावा

मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव के प्रचार के अंतिम दिन सभी पार्टियां पूरी ताकत से प्रचार में जुटी हुई हैं. प्रदेश की सबसे हॉट सीट माने जाने वाली सांवेर विधानसभा में भी सभी प्रत्याशी अंतिम दौर के प्रचार में जुटे हुए हैं. इस दौरान भाजपा के प्रत्याशी तुलसी सिलावट ने ईटीवी भारत से बातचीत की. उन्होंने कहा, प्रदेश में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बन रही है और कांग्रेस चुनाव हार रही है. तुलसी सिलावट ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि कांग्रेस नेता महिलाओं के बारे में जिस तरह से बातचीत करते हैं. उसके बाद उन्हें जनता सबक सिखाएगी. बता दें कि विधानसभा चुनाव के अंतिम दिन तुलसी सिलावट सांवेर विधानसभा की शहरी इलाके में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे.

विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन शाम 6 बजे तक प्रचार किया जा सकेगा. इसके बाद प्रत्याशी मतदाताओं से संपर्क कर सकते हैं, लेकिन बाहरी लोगों को विधानसभा से बाहर होना पड़ेगा और प्रत्याशी भी मतदाताओं से सिर्फ मुलाकात कर सकता है. इस दौरान किसी दल का प्रत्याशी चुनाव प्रचार नहीं कर सकता है.

प्रेमचंद गुड्डू और कमलनाथ पर साधा निशाना

तुलसी सिलावट ने कहा कि कमलनाथ तो व्यापारी है वो यहां प्रदेश की जनता को लूटने आए हैं. उन्होंने प्रेमचंद गुड्डू पर निशाना साधते हुए कहा कि वो पंक्षी हैं. बीजेपी प्रत्याशी ने प्रेमचंद गुड्डू को लेकर कमलनाथ के बयान का हवाला देते हुए कहा कि वो एक झूठ का पुलिंदा हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details