मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बालेंदु शुक्ला के कांग्रेस में शामिल होने से नहीं पड़ेगा कोई फर्क: तुलसी सिलावट

मंत्री तुलसी सिलावट शुक्रवार को इंदौर भाजपा कार्यालय में आयोजित की गई सांवेर विधानसभा क्षेत्र की पहली बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे, जहां उन्होंने कहा कि बालेंदु शुक्ला के कांग्रेस में जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता. पढ़िए पूरी खबर...

assembly-meeting-held-in-indore-bjp-office-attended-by-tulsi-silawat
इंदौर में विधानसभा की बैठक में बोले सिलावट

By

Published : Jun 5, 2020, 8:31 PM IST

Updated : Jun 6, 2020, 3:09 AM IST

इंदौर। विधानसभा उपचुनाव में सांवेर सीट से चुनावी मोर्चा संभालने जा रहे मंत्री तुलसी सिलावट ने चुनावी तैयारियां शुरू कर दी हैं. शुक्रवार को अपनी विधानसभा क्षेत्र की पहली बैठक में हिस्सा लेने भाजपा कार्यालय पहुंचे तुलसी सिलावट ने कहा कि बालेंदु शुक्ला के कांग्रेस में जाने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. उन्होंने इस दौरान भाजपा द्वारा उनके चुनाव की कमान पार्टी के वरिष्ठ विधायक रमेश मेंदोला को सौंपी जाने पर खुशी भी जताई.

मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री और ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी तुलसी राम सिलावट ने कहा बालेंदु शुक्ल के जाने से कोई फर्क नही पड़ेगा. हालांकि शुक्ल के भाजपा छोड़कर कांग्रेस में जाने के सवाल पर उनका कहना था कि वो क्यों गए वहीं बता पाएंगे. इस दौरान सिलावट सांवेर उपचुनाव प्रभारी भाजपा विधायक रमेश मेंदोला को बनाये जाने पर बेहद खुश नजर आए. मंत्री ने कहा कि इससे अच्छा कुछ नहीं हो सकता.

गौरतलब है कि तुलसी सिलावट के सामने कांग्रेस पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू को चुनाव में उतारने जा रही है. ऐसी स्थिति में भाजपा भी रणनीतिक तौर पर पार्टी के प्रमुख लोगों को उपचुनाव में अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए मैदान में उतार रही है. इसी क्रम में वरिष्ठ विधायक रमेश मेंदोला को सांवेर विधानसभा चुनाव में उपचुनाव के प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है.

Last Updated : Jun 6, 2020, 3:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details