इंदौर।पूरा देश इस समय कोरोना महामारी से जंग लड़ रहा है. प्रदेश का इंदौर शहर भी कोरोना महामारी की चपेट में है. इसी बीच शहर के गोकुलदास हॉस्पिटल से बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है, जिसके लिए तुकोगंज पुलिस ने गोकुलदास हॉस्पिटल प्रबंधक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. वहीं अगर गोकुलदास हॉस्पिटल समय सीमा पर जवाब नहीं देता है तो पुलिस हॉस्पिटल पर कार्रवाई करेगी.
कोविड-19 की रिपोर्ट छुपाने का आरोप ये भी पढ़ें-गोकुलदास अस्पताल बना मौत का अस्पताल ! एक दिन में 4 मरीजों की मौत, जांच जारी
बता दें, एक महिला ने तुकोगंज पुलिस स्टेशन में गोकुलदास हॉस्पिटल में बड़ी लापरवाही का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज की है. फरियादी का आरोप है कि हॉस्पिटल प्रबंधन ने कोविड-19 जांच के लिए भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद भी छुपाई. फरियादी की शिकायत के बाद तुकोगंज पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए गोकुलदास हॉस्पिटल को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.
ये भी पढ़िए-इंदौर पुलिस की अनोखी सजा, लॉकडाउन तोड़ने वालों से करवा रही योगा और कसरत
फरियादी की शिकायत के बाद अगर हॉस्पिटल प्रबंधक की गलती पाई जाती है तो पुलिस हॉस्पिटल प्रबंधक पर कार्रवाई करेगी. बता दें पिछले दिनों हॉस्पिटल ने बिल के चक्कर में कोविड-19 की रिपोर्ट हॉस्पिटल प्रबंधक ने परिजनों ने छुपाई थी. इसके अलावा काफी दिनों तक प्रबधंक ने परिजनों को रिपोर्ट की जानकारी भी नहीं दी थी, जिसके बाद परिजनों ने परेशान होकर पुलिस से पूरे मामले की शिकायत की और शिकायत के बाद तुकोगंज पुलिस ने गोकुलदास हॉस्पिटल को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.