मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी में आज से थम जाएंगे ट्रकों के पहिए, पेट्रोल,डीजल पर बढ़े वैट का ऑपरेटर कर रहे विरोध - Truck Operators at strike

आज से ट्रक ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे. ट्रक ऑपरेर्टस पेट्रोल, डीजल पर बढ़े 5 प्रतिशत वैट के फैसले को वापस लेने की मांग कर रहे हैं.

आज से थम जाएंगे ट्रक के पहिए

By

Published : Oct 5, 2019, 9:21 AM IST

Updated : Oct 5, 2019, 9:29 AM IST

इंदौर। ट्रक ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेगे. ट्रकों के पहिये थमने से त्यौहारों पर इसका विपरित असर पड़ने के आसार है. साथ ही आम लोगों पर मंहगाई की मार पड़ सकती है. ट्रक ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने सरकार के डीजल पर 5% वैट और ट्रांसफर ड्यूटी बढ़ाने के खिलाफ हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है.

जबलपुर में ट्रक ऑपरेटर्स ने वित्तमंत्री तरुण भनोत से मुलाकात की थी .इस दौरान तरुण भनोत ने उन्हें आश्वासन दिया था. कि वह सीएम कमलनाथ से मुलाकात कर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की मांगों को लेकर चर्चा करेगें. जिसके बाद 5 अक्टूबर तक ट्रक ऑपरेटर्स ने 2 दिनों के लिए हड़ताल को टाल दी थी.

जबलपुर ट्रक ऑपरेटर्स ने ऐलान करते हुए कहा कि यदि इनकी मांगें जल्दी पूरी नहीं हुई तो वह भी 6 अक्टूबर से प्रदेशव्यापी हड़ताल पर रहेगे.

बता दें कि कमलनाथ सरकार ने अभी हाल ही में प्रदेश में पेट्रोल और डीजल पर 5 प्रतिशत वैट बढ़ा दिया है. इसके पहले भी मध्यप्रदेश में सरकार ने केंद्र द्वारा 2 प्रतिशत वैट में कटौती को भी प्रदेश में लागू नही किया है. इस प्रकार वाहन चालकों पर 7 प्रतिशत वैट का भार हो गया है.

Last Updated : Oct 5, 2019, 9:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details