इंदौर। ट्रक ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेगे. ट्रकों के पहिये थमने से त्यौहारों पर इसका विपरित असर पड़ने के आसार है. साथ ही आम लोगों पर मंहगाई की मार पड़ सकती है. ट्रक ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने सरकार के डीजल पर 5% वैट और ट्रांसफर ड्यूटी बढ़ाने के खिलाफ हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है.
जबलपुर में ट्रक ऑपरेटर्स ने वित्तमंत्री तरुण भनोत से मुलाकात की थी .इस दौरान तरुण भनोत ने उन्हें आश्वासन दिया था. कि वह सीएम कमलनाथ से मुलाकात कर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की मांगों को लेकर चर्चा करेगें. जिसके बाद 5 अक्टूबर तक ट्रक ऑपरेटर्स ने 2 दिनों के लिए हड़ताल को टाल दी थी.