मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ट्रक चोरी के मामले में ट्रक मालिक ही निकला आरोपी, पुलिस ने किया गिरफ्तार - indore police

ट्रक का मालिक जो खुद ट्रक का ड्राइवर भी है अपने साथियों के साथ मिलकर ट्रक चोरी की एफआईआर कराने थाने पहुंचा था और जांच पड़ताल करने के बाद पुलिस को पता चला कि फरियादी ही चोर है.

Truck owner turns accused in theft case in Indore
ट्रक चोरी के मामले में ट्रक मालिक ही निकला आरोपी

By

Published : Jul 17, 2020, 7:39 PM IST

इंदौर। महू के किशनगंज में एक मामला सामने आया है, जिसमें एक ट्रक के मालिक ने अपने ही ट्रक की चोरी की झूठी एफआईआर दर्ज कराई है. ट्रक का मालिक जो खुद ट्रक का ड्राइवर भी है अपने साथियों के साथ मिलकर आईसर ट्रक की चोरी की एफआईआर कराने थाने पहुंचा था और जांच पड़ताल करने के बाद पुलिस को पता चला कि फरियादी ही चोर है.

ट्रक चोरी के मामले में ट्रक मालिक ही निकला आरोपी

दरअसल ट्रक का ड्राइवर मणिराम यादव ही ट्रक का मालिक है, जिसने ट्रक के चोरी होने की एफआईआर दर्ज कराई थी. एफआईआर दर्ज कराने के बाद ट्रक के ड्राइवर मनीराम यादव से एसडीओपी महू विनोद शर्मा और थाना प्रभारी किशनगंज शशिकांत चौरसिया के द्वारा लगातार पूछताछ की गई.

पूछताछ में मनीराम यादव ने बताया कि पैसों की तंगी के चलते मन में लालच आ गया था जिसके बाद अपने ही ट्रक को चोरी कराने की योजना बनाई थी इस योजना में मनीराम यादव के साथ उसके साथी धर्मेंद्र और अशोक शामिल हैं जिन्होंने भरे ट्रक की चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें कास्ता पाइप भरा हुआ था.

ड्राइवर मनीराम ने अपने साथियों धर्मेंद्र, अशोक के साथ मिलकर ट्रक को गायब कर माल को काफी कम कीमत में बेच दिया था. साथ ही ट्रक में भरे माल को चोरी करवा कर आधी पानी कीमत लगभग 1लाख 20 हजार में बेच दिया. वहीं मामले की जांच पड़ताल के बाद धर्मेंद्र, अशोक मनीराम को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details