मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ट्रक ऑपरेटर्स की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरु, पेट्रोल-डीजल पर पांच फीसदी बढ़े टैक्स का कर रहे हैं विरोध - राने वाहनों पर आजीवन परिवहन टैक्स

पेट्रोल-डीजल पर पांच फीसदी टैक्स बढ़ाने और पुराने वाहनों पर आजीवन परिवहन टैक्स लेने संबंधी मामले में पर प्रदेश के ट्रक ऑपरेटर्स अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. ट्रक ऑपरेटर्स की मांग है कि राज्य सरकार इन फैसलों को वापस ले.

ट्रकों के थमे पहिए

By

Published : Oct 5, 2019, 10:00 AM IST

Updated : Oct 5, 2019, 12:06 PM IST

इंदौर। राज्य सरकार द्वारा डीजल पर पांच फीसदी टैक्स बढ़ाने और पुराने वाहनों पर आजीवन परिवहन टैक्स लेने पर ट्रक ऑपरेटर्स अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. इंदौर ट्रक ऑपरेटर्स एसोसिएशन सहित प्रदेश भर के लगभग 82 से अधिक एसोसिएशन ने इस हड़ताल का समर्थन किया है. ट्रक ऑपरेटर्स और सरकार के बीच चल रही चर्चा विफल हो जाने के बाद ट्रांसपोर्ट व्यापारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा कर दी है.

ट्रक ऑपरेटर्स की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरु

ट्रकों की इस हड़ताल से प्रदेश भर में लगभग 15 लाख से अधिक वाहनों के पहिए थम गए हैं. ट्रक ऑपरेटर्स की मांग है कि प्रदेश सरकार डीजल पर बढ़ाए गए टैक्स को तुंरत वापस ले. क्योंकि अन्य राज्यों में डीजल की कीमतें कम है और मध्य प्रदेश सरकार डीजल में वृद्धि कर आम जनता और व्यापारियों को परेशान कर रही है.

ट्रक ऑपरेटर्स की हड़ताल पर बोले डॉ.गोविंद सिंह

ट्रकों की हड़ताल के चलते इसका सीधा असर आम लोगों के जीवन पर पड़ेगा और बाजार में खाने पीने की चीजों में उछाल देखा जा सकता है.

Last Updated : Oct 5, 2019, 12:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details