मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अपनी पत्नी का इलाज कराना था, इसलिए भाई का ही ट्रक चोरी कर लिया, दो आरोपी गिरफ्तार - पत्नी के इलाज के लिए चोरी

इंदौर में पुलिस की सख्ती के बाद भी चोरी की घटनाएं लगातार हो रही हैं. पुलिस ने ट्रक चोरी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक आरोपी ट्रक मालिक का भाई है. उसने अपनी पत्नी के इलाज के लिए चोरी की वारदात को अंजाम दिया. (Two accused arrested in Theft) (Theft for his wife treatment)

Two accused arrested in Theft
इंदौर में लगातार चोरी की वारदातें

By

Published : Apr 15, 2022, 4:46 PM IST

इंदौर।इंदौर में लगातार चोरी की वारदातें सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र से भी एक ट्रक चोरी की घटना सामने आई थी. पुलिस ने इस मामले में आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के आधार पर ट्रक चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से ट्रक बरामद कर लिया गया है. आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है.

सीसीटीवी कैमरे खंगाले : बाणगंगा थाना क्षेत्र में ट्रक चोरी के मामले में पुलिस ने ट्रक मालिक के भाई को ही गिरफ्तार किया है. आरोपी ने अपनी पत्नी के इलाज के लिए ट्रक चुराया था. इसे सीसीटीवी कैमरे की मदद से पुलिस ने पकड़कर पूरे मामले का खुलासा किया है. बाणगंगा थाना क्षेत्र के कुशवाह नगर में रहने वाले राजेन्द्र कुशवाह का स्क्रेप से भरा ट्रक चोरी हो गया था. मामले की रिपोर्ट होने के बाद पुलिस ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो ट्रक मालिक का भाई गौतम ही ट्रक चुराते नजर आया. उसे पुलिस ने दबोच लिया. आरोपी गौतम ने अपनी पत्नी के इलाज के लिए ट्रक चुराया था. थाना प्रभारी राजेन्द्र सोनी ने बताया कि आरोपी और उसके साथी को हिरासत में लेकर ट्रक को जब्त कर लिया गया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

खरगोन हिंसा में घायल शिवम अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ रहा जंग, परिजन का बुरा हाल! सांसद से लगाई न्याय की गुहार

नहीं थम रहे चोरी के मामले : इंदौर शहर में अपराधियों पर पुलिस लगाम कस रही है. इसके बाद भी चोर अपने काम को अंजाम दे रहे हैं. रोजाना चोरी के मामले सामने आ रहे हैं. तीन दिन पहले ही एक घर में चोरों ने घुसकर महिला और उसके बच्चों को नशीला पदार्थ सुंघाकर एक लाख से ज्यादा रुपए का माल चोरी किया था. पुलिस का कहना है कि चोरों को काबू में करने के लिए लगातार गश्त की जा रही है. इस दौरान संदिग्ध घूम रहे लोगों को पकड़कर थाने लाया जाता है. अगर इनकी गतिविधयां आपत्तिजनक मिलती हैं तो कार्रवाई की जाती है. (Two accused arrested in Theft)

(Theft for his wife treatment)

ABOUT THE AUTHOR

...view details