मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

करोड़ों की शराब से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, चालक- क्लीनर हुए घायल - ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा

इंदौर में करोड़ों रुपये की शराब से भरा एक ट्रक हादसे का शिकार हो गया. हादसे में चालक-क्लीनर जख्मी हुए हैं. जिनका इंदौर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

शराब से भरा ट्रक पलटा

By

Published : Sep 3, 2019, 11:13 PM IST

इंदौर। मंगलवार को बाणगंगा थाना क्षेत्र के सुपर कॉरिडोर पर एक शराब से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में ट्रक चालक और क्लीनर को गंभीर चोटे आई हैं, जिन्हें इलाज के लिए इंदौर के निजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है.

शराब से भरा ट्रक पलटा

ट्रक में करोड़ों रूपए की शराब भरी हुई थी. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. घटना बाणगंगा थाना क्षेत्र के सुपर कॉरिडोर के पास की बतायी गयी है. बताया गया है कि ट्रक नेमावर रोड से गांधीनगर स्थित शराब दुकान पर आ रहा था. इसी दौरान अनियंत्रित होकर वह पलट गया और शराब की बोतलें फूट गयीं.

शराब का आबकारी विभाग ने परमिट जारी किया हुआ था. जिस जगह पर हादसा हुआ है, उस जगह पर पहले भी कई बार हादसे हो चुके हैं. यदि ट्रक जिस समय अनियंत्रित हुआ था, उस वक्त वहां पर कोई गाड़ी या वाहन चालक आता तो एक बड़ा हादसा भी हो सकता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details