इंदौर।महाराष्ट्र से ट्रक लेकर आए ड्राइवर के साथ लूट की वारदात घटित हुई. लूट की घटना इंदौर के लसुड़िया थाना क्षेत्र से सामने आया है. तीन बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है, यह आरोपी पहले भी कई घटना को अंजाम दे चुके हैं. तेजाजी नगर पुलिस ने आरोपियों को पूर्व के अपराध में पकड़ा गया है, जिन्हें जल्द ही प्रोडक्शन वारंट पर लसुड़िया थाना पुलिस लेकर आएगी और उनसे पूछताछ करेगी.
ट्रक ड्राइवर से लूटपात: इंदौर के डीसीपी अभिषेक आनंद ने बताया कि "लसुड़िया थाना क्षेत्र स्थित ओमेक्स सिटी वन के सामने बीती रात एक ट्रक ड्राइवर धर्म सिंह यादव से लूटपात की गई. ट्रक ड्राइवर फतेहपुर उत्तर प्रदेश निवासी है. ट्रक ड्राइवर ने थाने में तहरीर दी है. उसने कहा कि महाराष्ट्र से ट्रक में माल लोड करने के बाद इंदौर के रास्ते से गुजर रहा था, तभी 2 बाइक पर सवार बदमाशों ने रोक लिया. ड्राइवर से बदमाशों ने बोला कि तुम्हारे ट्रक की किस्त पूरी नहीं हुई, जिसके लिए तुम अपने सेठ से बात करों नहीं तो तुम्हारा ट्रक हम अपने साथ ले जाएंगे. इतना कहकर बदनाश ड्राइवर से मोबाइल छीनकर फरार हो गए."