मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जिला शिक्षा अधिकारी के खिलाफ अभिभावकों का प्रदर्शन, कार्यालय पर जड़ा ताला - इंडस वर्ल्ड स्कूल

इंदौर के इंडस वर्ल्ड स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के परिजनों ने, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर, शिक्षा अधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की,

troubled-parents-protest-outside-the-district-education-officers-office
परेशान अभिवावकों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Oct 7, 2020, 5:46 PM IST

Updated : Oct 7, 2020, 6:42 PM IST

इंदौर। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर आज शहर के इंडस वर्ल्ड स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के परिजनों द्वारा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के साथ मिलकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में ताला लगा दिया गया. विद्यार्थी परिषद का आरोप है कि जिला शिक्षा अधिकारी अपने कार्यालय पर नहीं मिलते हैं और वर्तमान में परिजनों की समस्या पर कोई सुनवाई नहीं की जा रही है. परेशान परिजनों द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी के लापता होने का पोस्टर भी कार्यालय के बाहर चस्पा किया गया है.

अभिभावकों का प्रदर्शन

बता दें कि बीते दिनों शहर के इंडस वर्ल्ड स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के परिजनों द्वारा स्कूल से टीसी की मांग की गई थी. टीसी नहीं मिलने से परेशान परिजनों द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी से पूरे मामले में निराकरण की गुहार लगाई गई थी. लंबे समय बाद भी पूरे मामले में कोई निराकरण नहीं होने के बाद बीते दिनों परिजनों और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा जमकर प्रदर्शन किया गया था. प्रदर्शन के पश्चात अधिकारियों द्वारा उन्हें जल्द ही पूरे मामले का निराकरण करने का आश्वासन दिया गया, लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी अब तक कोई निराकरण नहीं हुआ. जिसके बाद आज बड़ी संख्या में परिजन जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचे और जमकर हंगामा किया.

हंगामा करने पहुंचे परिजनों द्वारा प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी की गई. वहीं जिला शिक्षा अधिकारी के नहीं मिलने से नाराज परिजन और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता कार्यालय के बाहर बैठ गए, और कार्यालय के मुख्य द्वार पर ताला लगा दिया. मामले में पुलिस के हस्तक्षेप के बाद पूरा मामला कुछ हद तक शांत हुआ. लेकिन परिजन पूरे मामले में जल्द निराकरण की मांग कर रहे हैं.

Last Updated : Oct 7, 2020, 6:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details