इंदौर।आजकर जरा-जरा सी बात पर उदास होकर और मामूली सी परेशानियों से घबराकर आत्महत्या कर लेना एक प्रचलन बन गया है. आए दिन देश और प्रदेश से जरा सी बात पर खुदकुशी जैसे आत्मघाती कदम उठाने के मामले सामने आते रहते हैं. वहीं एमपी का आर्थिक राजधानी में एक युवती सुसाइड कर लिया. एमआईजी थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने दांतों में दर्द से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस परिजनों के बयानों के आधार पर जांच में जुटी हुई है. वहीं एक दूसरे मामले में इंदौर में किसी महिला नहीं बल्कि पुरुष के प्रताड़ित होने की शिकायत थाने में दर्ज की गई है. पति ने पत्नी के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज कराया. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है.
युवती ने किया सुसाइड: मामला इंदौर के एमआइजी थाना क्षेत्र के नादिया नगर की है. एमआइजी थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने दांतों की बीमारी और दर्द से परेशान होकर डिप्रेशन के चलते आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि ज्ञानंदा के माता-पिता फिलहाल एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए उत्तर प्रदेश गए हैं. युवती रात को ड्यूटी से घर लौटी और आत्महत्या कर ली. घटना के समय वह घर पर अकेली थी. युवती का भाई और जीजा किसी काम से घर से बाहर गए हुए थे. जब लौटकर आए तो देखा कि वह सुसाइड कर चुकी है. वहीं मामले में परिजनों का कहना है कि युवती पिछले कुछ दिनों से दांतो के दर्द और बीमारी से परेशान थी. इसी के चलते वह डिप्रेशन में आ गई थी. जिसके चलते उसने आत्मह्तया कर ली. फिलहाल पुलिस परिजनों के बयानों के आधार पर जांच में जुटी हुई है.