इंदौर। जिले में लगातार आत्महत्याओं के दौर जारी है. इसी कड़ी में एक मामला इंदौर के भवर कुआं से सामने आया है, भवर कुआं थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के समय मृतक की पत्नी व बच्चे घर में ही मौजूद थे. लेकिन वह दूसरे कमरे में सो रहे थे. शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला हॉस्पिटल भेजा गया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
आर्थिक तंगी से परेशान युवक ने की आत्महत्या - डिप्रेशन के चलते की आत्महत्या
भवर कुआं थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पिछले दिनों लगे लॉकडाउन के बाद से वह आर्थिक तंगी से परेशान था. इसी डिप्रेशन के चलते उसने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
![आर्थिक तंगी से परेशान युवक ने की आत्महत्या Youth committed suicide](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10360623-917-10360623-1611473854809.jpg)
डिप्रेशन के चलते की आत्महत्या
घटना इंदौर के भवर कुआं थाना क्षेत्र के गणेश कॉलोनी की है. गणेश कॉलोनी में रहने वाला सुधीर बैरागी देवास जिले का था. मृतक 10 वर्षों से इंदौर में रहकर गुजर बसर कर रहा था. वहीं मृतक बिजली का काम करता था. पिछले दिनों लगे लॉकडाउन के बाद से वह आर्थिक परेशानियों से जूझ रहा था. जिस किराए के घर में वो रहता था, उसका किराया भी वो नहीं दे पा रहा था. वहीं मकान मालिक लगातार उसे किराए की मांग कर रहा था. इसी डिप्रेशन के चलते उसने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.