मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दूसरी शादी करने के लिए पहली पत्नी को दिया तीन तलाक, शिकायत दर्ज - Sadar Bazar Police Station Area

इंदौर के सदर बाजार थाना क्षेत्र से तीन तलाक का मामला सामने आया है, जिसमें पीड़िता ने पति द्वारा दूसरी शादी करने के लिए पत्नी को तीन तलाक देने की शिकायत पुलिस को की है.

Triple talaq
तीन तलाक

By

Published : Jan 24, 2021, 11:32 AM IST

इंदौर। तीन तलाक की घटनाओं को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने तीन तलाक को लेकर कानून बना दिया, लेकिन उसके बाद भी इंदौर में लगातार तीन तलाक के मामले सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में एक मामला सामने आया इंदौर के सदर बाजार थाना क्षेत्र में जहां वाली पीड़िता ने पुलिस को शिकायत की कि उसका पति दूसरी महिला से शादी करना चाहता है, जिसका पीड़िता ने विरोध किया तो पति ने उसे तीन तलाक दें दिया. इस पर सदर बाजार पुलिस ने मुस्लिम महिला विवाह अधिनियम संरक्षण के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है.

2016 में हुई थी शादी

पीड़िता की शादी 2016 में मोहम्मद फरहान से हुई थी. शादी के दौरान तो मोहम्मद फरहान व अन्य लोगों ने किसी तरह की किसी डिमांड का जिक्र नहीं किया, लेकिन शादी के बाद पीड़िता से दस लाख रुपए दहेज के रूप में मांग लिए, इसको लेकर जब पीड़िता ने मना किया तो उसके साथ मारपीट की जाने लगी. जिसके बाद उसने अपने परिजनों को भी इस बात की जानकारी दी. वहीं परिजनों ने मोहम्मद फरहान को काफी समझाया भी लेकिन उसके बाद भी मोहम्मद फरहान व उसके परिजन पीड़िता से लगातार मारपीट करते रहते. इस पूरे मामले को लेकर पीड़िता ने महिला थाने में शिकायत कर दी थी. वहीं 498 का प्रकरण भी पुलिस ने दर्ज किया लेकिन इसी दौरान परिवार के अन्य लोगों ने आपसी सहमति से इस मामले का समाधान निकाल दिया.

इसके बाद पीड़िता ने शिकायत वापस ले ली लेकिन इसी दौरान एक बार फिर मोहम्मद फरहान ने पीड़िता को उसके घर पर छोड़ दिया और दूसरी शादी करने की तैयारी करने लगा. इस बात की जानकारी जैसे ही पीड़िता को लगी तो वह भी फरहान के पास पहुंची और उसने दूसरी शादी का विरोध किया. और पति के तलाक देने के बाद सदर बाजार पुलिस ने तीन तलाक की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी. वहीं पूरे मामले में सदर बाजार थाने की सब इस्पेक्टर उषा पवार जांच में जुटी हुई है.

आरोपी पति का है शहर में बड़ा कारोबार

पीड़िता ने जिस पति मोहम्मद फरहान की शिकायत की है उसका इंदौर शहर में बड़ा कामकाज है. एफएम इंजीनियरिंग के नाम से इंदौर में जो नई गाड़ियों की बॉडी बनाई जाती है जिसमें ट्रक, टैंकर व अन्य यह की गाड़ियां शामिल है, वहीं आरोपी की ही है.

इंदौर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार तीन तलाक के मामले सामने आ रहे हैं. वहीं पुलिस भी इस पूरे मामले में पीड़िता की शिकायत पर संबंधित पक्ष के खिलाफ तीन तलाक की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच और आरोपी पति की तलाश शुरु कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details