इंदौर। केंद्र सरकार ने तीन तलाक रोकने के लिए कानून बनाया, लेकिन उसके बाद तीन तलाक के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. इसी कड़ी में एक मामला इंदौर से सामने आया है. इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी बीबी को तलाक दे दिया. जिसके बाद पत्नी ने मामले की शिकायत चंदन नगर पुलिस की और पुलिस ने पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
भरण पोषण का केस लगाने पर पति ने पत्नी को दिया 'तीन तलाक', मामला दर्ज - Triple talaq case
इंदौर के चंदन नगर थाना पुलिस ने पत्नि को तीन देने पर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
चंदन नगर थाना क्षेत्र के धार रोड पर रहने वाले आरोपी सज्जाद, सास और ससुर के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है. पुलिस को महिला ने शिकायत की थी कि उसकी शादी कुछ साल पहले ही सज्जाद के साथ हुई थी महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि वह हमेशा उसे परेशान, मारपीट और जलील करता था. जिसके बाद पत्नी ने उसके खिलाफ भरण पोषण का केस लगा दिया, इसके बाद आरोपी पति उसे परेशान करने लगा और आखिर में उसने पत्नी को धमकाया और बोला कि अब 'मैं तेरे साथ नहीं रहूंगा और तीन तलाक बोलकर' उसे तलाक दे दिया और घर से निकाल दिया.
वहीं तलाक देने के साथ ही उसने पत्नी से कहा कि अब 'मैं तुझे तभी घर में रखूंगा जब तू तेरे घर से मकान बनाने के लिए पैसे व अन्य सामान लेकर नहीं आएगी' फिलहाल पत्नी ने पूरे मामले की शिकायत चंदन नगर पुलिस से की है.