इंदौर। "हर घर तिरंगा अभियान" 2 अगस्त से 16 अगस्त तक चलेगा. इसी क्रम में सहायक निदेशक (द्वितीय) कार्यालय पोस्ट मास्टर जनरल इंदौर द्वारा बताया गया है कि चयनित डाकघरों के माध्यम से भारत में निवासरत नागरिकों हेतु डाकघरों में राष्ट्रीय ध्वज विक्रय हेतु उपलब्ध हैं. इच्छुक नागरिक चयनित डाकघर से निर्धारित मूल्य 25 रुपये में राष्ट्रीय ध्वज क्रय कर सकते हैं.
हर घर तिरंगा अभियान बनेगा जन आंदोलन :इंदौर जिले में आगामी 11 से 17 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान जन आंदोलन के रूप में चलाया जाएगा. अभियान के तहत वातावरण निर्माण तथा समस्त वर्गों की सहभागिता सुनिश्चित करने एवं हर घर तिरंगा अभियान के संबंध में जागरूकता लाने के लिए कलेक्टर मनीष सिंह ने नोडल तथा सहायक नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की है. कलेक्टर मनीष सिंह ने मोहल्ला समितियों, राष्ट्रीय आजीविका मिशन में संलग्न स्वयं सहायता समूह की सदस्यों तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में सलंग्न समस्त व्यक्तियों की बैठकें आयोजित करने के लिए जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी वंदना शर्मा को नोडल अधिकारी बनाया है.
अफसरों को दी जिम्मेदारी :इसी तरह व्यवसायिक संगठनों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, औद्योगिक संगठनों, विभिन्न समाज के पदाधिकारियों से संपर्क और उनकी बैठकें लेने के लिये अपर कलेक्टर पवन जैन को नोडल अधिकारी बनाया गया है. केन्द्र सरकार, राज्य सरकार के विभागों, सार्वजनिक उपक्रम, बैंक तथा अन्य विभागों, धर्मगुरुओं, नगर निगम इंदौर के महापौर, पार्षद एवं अन्य राजनैतिक दलों के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठकें आयोजित करने के लिये अपर कलेक्टर अजयदेव शर्मा को जवाबदारी दी गई है.