पट्टे के लिए आदिवासियों का प्रदर्शन, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन - वन अधिकार अधिनियम 2006 और 2008
वनभूमि अधिकारों और ग्राम सभाओं के नियमितीकरण के लिए महू के आदिवासियों ने धरना दिया है साथ ही साथ तहसीलदार को ज्ञापन भी सौंपा है.
आदिवासियों ने किया धरना प्रदर्शन
इंदौर। महू के आदिवासियों ने वन अधिकार पट्टों की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौपा है. वन भूमि अधिकारों वन अधिकार अधिनियम 2006 और 2008 के प्रावधानों के अंतर्गत कृषि व आवास सामुदायिक अधिकारों और वन भूमि पर मालिकाना हक के अधिकार पत्र के लिए आदिवासियों ने ड्रीमलैंड चौराहे पर ये धरना प्रदर्शन किया.