मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आग लगने से तीन बसें जलकर खाक, शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा कारण - Three buses burning

इंदौर के तीन इमली चौराहे पर खड़ीं तीन बसों में आग लग जाने से तीनों बसें जलकर खाक हो गईं.

Three buses burnt in the fire
आग में जलकर तीन बसें हुईं खाक

By

Published : Dec 8, 2019, 1:12 PM IST

इंदौर । शहर के आजाद नगर थाना क्षेत्र के तीन इमली चौराहे पर सर्विस सिटीजन ट्रेवल्स की तीन बसों में अचानक आग लग गई. आग की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. आग एक बस में आग लगी थी, लेकिन हवा चलने की वजह से पास में खड़ीं दो और बसों ने आग पकड़ ली.

आग में जलकर तीन बसें हुईं खाक

जब तक फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंची, तब तक तीनों बसें जलकर खाक हो चुकी थीं. दमकल ने आग पर काबू पा लिया है. इसमें से एक बस वोल्वो की बताई जा रही हैं, जिसकी आज ओपनिंग होनी थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details