मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने किया चीन का बहिष्कार, नहीं करेगा चाइना के माल का परिवहन - इंदौर में चीन का सामान

लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीन के बीच हुई हिसंक झड़प से देश के कई जवान शहीद हुए हैं. जिसके बाद देशभर में चीन का विरोध शुरू हो गया है. इंदौर ट्रक ऑपरेटर और ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने अब से चाइना के माल की बुकिंग और परिवहन का बहिष्कार करने का ऐलान किया है.

Design photo
डिजाइन फोटो

By

Published : Jun 18, 2020, 1:40 PM IST

इंदौर। पूरी दुनिया में कोरोना महामारी फैलाने के बाद अब लद्दाख की गलवान घाटी में चीन ने नापाक हरकत की है. भारत और चीन के बीच हुई हिसंक झड़प में भारत के कई जवान शहीद हो गए हैं, जबकि कई घायल भी हैं. इसको लेकर भारत में चीन का जमकर विरोध हो रहा है. वहीं चीन की इस हरकत के बाद व्यापारियों ने भी सबक सिखाने की ठान ली है. जिसको लेकर इंदौर ट्रक ऑपरेटर और ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने अब चाइना के माल की बुकिंग और परिवहन का बहिष्कार करने का ऐलान किया है.

चीन का बहिष्कार

इंदौर शहर में कहीं भी कोई भी ट्रक चाइना के माल का परिवहन नहीं करेगा. इसके लिए सभी व्यापारियों को भी ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की तरफ से पत्र जारी कर सूचना दे दी गई है. इंदौर ट्रक ऑपरेटर एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सीएल मुकाती ने बताया कि हमारे देश की बॉर्डर और मातृभूमि की सुरक्षा करते हुए वीर सपूतों ने अपने प्राण का बलिदान दिया है. सीएल मुकाती ने शहीदों को उन्हें ट्रक, ट्रांसपोर्ट व्यापारी, हम्माल और ड्राइवरों की ओर से भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी है.

सीएल मुकाती ने सभी से अपील की है कि हमारे देश के वीर सपूत जिन्होंने देश की सीमा की सुरक्षा, मातृभूमि की सुरक्षा करते हुए अपना बलिदान दिया है. उन्हें हम एक सच्ची श्रद्धांजलि दें और वह श्रद्धांजलि हम चीन के माल का विरोध करके देंगे. ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने अनिश्चितकाल के लिए मध्यप्रदेश में चाइना के माल के सभी प्रकार के परिवहन का बहिष्कार कर दिया है.

चीनी के माल पर पड़ेगा सीधा असर

इंदौर ट्रक और ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की इस घोषणा के बाद चीन से आने वाले सामानों पर इसका सीधा असर पड़ेगा. ट्रांसपोर्ट व्यापारी माल का परिवहन नहीं करेंगे . साथ ही जो माल चीन से बुलवाकर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में भेजा जाता था, वह भी नहीं जा पाएगा. ऐसे में चीनी के माल के व्यापार पर इसका सीधा असर पड़ेगा.

इलेक्ट्रॉनिक सामान और खिलौने का मुख्य था व्यापार

चीन से आने वाले सामान में इलेक्ट्रॉनिक और खिलौनों की भरमार रहती है. इंदौर के इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में चाइना की लाइटें सस्ती दरों पर उपलब्ध होती हैं, तो वहीं मेड इन चाइना के खिलौनों का भी एक बड़ा मार्केट इंदौर सहित मध्य प्रदेश के कई शहरों में मौजूद है. ट्रांसपोर्ट ना होने के कारण यह माल भी प्रदेश में नहीं लाया जा सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details