इंदौर। पूरी दुनिया में कोरोना महामारी फैलाने के बाद अब लद्दाख की गलवान घाटी में चीन ने नापाक हरकत की है. भारत और चीन के बीच हुई हिसंक झड़प में भारत के कई जवान शहीद हो गए हैं, जबकि कई घायल भी हैं. इसको लेकर भारत में चीन का जमकर विरोध हो रहा है. वहीं चीन की इस हरकत के बाद व्यापारियों ने भी सबक सिखाने की ठान ली है. जिसको लेकर इंदौर ट्रक ऑपरेटर और ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने अब चाइना के माल की बुकिंग और परिवहन का बहिष्कार करने का ऐलान किया है.
इंदौर शहर में कहीं भी कोई भी ट्रक चाइना के माल का परिवहन नहीं करेगा. इसके लिए सभी व्यापारियों को भी ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की तरफ से पत्र जारी कर सूचना दे दी गई है. इंदौर ट्रक ऑपरेटर एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सीएल मुकाती ने बताया कि हमारे देश की बॉर्डर और मातृभूमि की सुरक्षा करते हुए वीर सपूतों ने अपने प्राण का बलिदान दिया है. सीएल मुकाती ने शहीदों को उन्हें ट्रक, ट्रांसपोर्ट व्यापारी, हम्माल और ड्राइवरों की ओर से भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी है.
सीएल मुकाती ने सभी से अपील की है कि हमारे देश के वीर सपूत जिन्होंने देश की सीमा की सुरक्षा, मातृभूमि की सुरक्षा करते हुए अपना बलिदान दिया है. उन्हें हम एक सच्ची श्रद्धांजलि दें और वह श्रद्धांजलि हम चीन के माल का विरोध करके देंगे. ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने अनिश्चितकाल के लिए मध्यप्रदेश में चाइना के माल के सभी प्रकार के परिवहन का बहिष्कार कर दिया है.