मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री के सामने घुटने के बल बैठकर बात करने वाले SDM और CSP का हुआ तबादला - indore sdm

इंदौर में धरने पर बैठे पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के सामने घुटनों के बल बैठने वाले SDM और CSP का देर रात भोपाल ट्रांसफर कर दिया गया है.

sdm and csp sit on knee
sdm and csp

By

Published : Jun 14, 2020, 8:44 AM IST

इंदौर।राजवाड़ा में धरने पर बैठे कांग्रेस के पूर्व मंत्री के सामने घुटने के बल बैठकर बात करने वाले मामले में अब SDM और CSP का ट्रांसफर कर दिया गया है. बता दें, इस पूरे मामले में इंदौर सांसद ने मुख्यमंत्री शिवराज से शिकायत की थी, जिसके बाद देर रात अधिकारियों पर यह कार्रवाई की गई है. वहीं SDM को शनिवार को ही कलेक्टर ने कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया था.

जानें पूरा मामला-पूर्व मंत्री के सामने घुटनों पर बैठने वाले एसडीएम को कलेक्टर ने जारी किया नोटिस

धरना खत्म करने की कह रहे थे बात
इंदौर में पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता के राशन वितरण कार्यक्रम में लोगों की भीड़ इकट्ठी करने के मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर कांग्रेस नेताओं ने राजवाड़ा पर धरना दिया था. इस धरने में कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी, संजय शुक्ला, विशाल पटेल और कांग्रेस के नगर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल देवी अहिल्या प्रतिमा के सामने धरने पर बैठे थे, तभी प्रशासनिक अफसर उन से चर्चा करने पहुंचे थे. जहां अधिकारियों ने धरना खत्म करने की बात कही थी. इस दौरान SDM राकेश शर्मा और CSP डीके तिवारी घुटनों के बल बैठे हुए दिखाई दिए थे.

देर रात किया गया तबादला

अधिकारियों के कांग्रेस नेताओं के सामने इस तरह से बैठने को लेकर बीजेपी ने आपत्ति ली थी और इसकी शिकायत कलेक्टर सहित बड़े अधिकारियों को भी की गई थी. जिसके बाद इंदौर कलेक्टर ने SDM को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया था. शाम तक यह बात भोपाल तक पहुंच गई और इंदौर के सांसद ने इस पूरे मामले की जानकारी मुख्यमंत्री को दी, जिसके बाद सरकार ने कार्रवाई करते हुए SDM राकेश शर्मा और CSP डीके तिवारी का भोपाल तबादला कर दिया.

कांग्रेस नेताओं पर भी केस दर्ज
राजवाड़ा पर धरना देने वाले कांग्रेस नेताओं पर भी केस दर्ज किया गया है. अब तीनों विधायक और पार्टी अध्यक्ष जल्द ही पुलिस के सामने गिरफ्तारी देकर आगे की रणनीति बनाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details