इंदौर। घने कोहरे का असर अब रेलवे यातायात पर भी पड़ रहा है. कोहरे के चलते ट्रेनें धीमी गति से चल रही हैं. हालांकि, अब कोहरे के छंटने के चलते रेलवे यातायात में भी सुधार हो रहा है. कोहरे की कमी के चलते कुछ ही ट्रेनें अब देरी से चल रही हैं.
घने कोहरे की वजह से ट्रेनों की रफ्तार पर लगी ब्रेक, घंटों देरी से चल रहीं ट्रेनें - Fog rail traffic affected in Indore
तापमान में आ रही गिरावट और सर्द हवाओं के चलते मौसम में नमी बनी है, घने कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लगा दिया है.
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि वर्तमान में कोहरे के चलते सुरक्षित यातायात के लिए ट्रेनों का संचालन धीमी गति से किया जा रहा है. कोहरे के चलते सिग्नल तक नहीं दिखाई दे रहे हैं, जिसके चलते ट्रेन संचालकों को ये दिशा निर्देश दिए गए हैं कि जब तक सिग्नल दिखाई न दे, ट्रेनों का संचालन न करें. यही वजह है कि ट्रेनें देरी से चल रही हैं.
इंदौर पहुंचने वाली कुछ ट्रेनों पर अब कोहरे का असर दिखाई दे रहा है, जिनमें एक ट्रेन करीब 5 घंटे लेट है, जबकि अन्य तीन ट्रेनें करीब एक घंटे देरी से इंदौर पहुंची. माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में कोहरा छंटने के बाद ट्रेनें तय समय पर अपने गंतव्य पर पहुंचने लगेगी.