इंदौर। शहर की एक ऐसी शख्सियत जिसने इंदौर ट्रैफिक के साथ ही सामाजिक सरोकार के लिए भी काम किया था, 95 वर्षीय निर्मला पाठक ने सुखलिया स्थित अपने घर में अंतिम सांस ली. उनके निधन पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर दुख व्यक्त किया है.
सबसे बुजुर्ग ट्रैफिक वार्डन निर्मला पाठक का निधन, मुख्यमंत्री ने जताया दुख - सीएम कमलनाथ
इंदौर शहर में बढ़ती उम्र और स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से जूझती सबसे बुजुर्ग ट्रैफिक वार्डन निर्मला पाठक नहीं रहीं, सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर दुख जताया है.
ट्रैफिक वार्डन निर्मला पाठक ने ली अंतिम सांस
स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से जूझते और बढ़ती उम्र के बावजूद निर्मला पाठक को खाकी वर्दी में शहर के सबसे व्यस्त चौराहे पर देखा जाता था. दुर्घटना के बाद वह चलने-फिरने में असमर्थ हो गई थीं. वे मूलतः मुंबई के निवासी थी, लेकिन इंदौर आकर उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई थी. उनके निधन पर कई राजनीतिक हस्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.
Last Updated : Feb 22, 2020, 11:31 PM IST