इंदौर। ट्रैफिक पुलिसकर्मी का एक वीडियो सामने आने के बाद एसएसपी रुचि वर्द्धन मिश्र ने जवाब तलब किया है. वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी यह कहते हुए नजर आ रहे है कि चलानी कार्रवाई करने पर यह लोग मंत्री बाला बच्चन के नाम की धमकी दे रहे है.
कांग्रेस नेता से झड़प का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिसकर्मी को एसपी ने किया तलब - इंदौर
ट्रैफिक पुलिसकर्मी का ड्यूटी पर तैनात रहने के दौरान एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें वह कहते हुए नजर आ रहे थे कार्रवाई करने पर यह लोगों मंत्री बाला बच्चन की नाम की धमकी दे रहे है. इस मामले में एसएसपी रुचि वर्द्धन मिश्र ने जवाब तलब किया है.
बता दें कि कल पुलिसकर्मी अरुण सिंह का वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें वह राजवाड़ा क्षेत्र में ट्रैफिक नियमों की अनदेखा करने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई कर रहे थे. इस दौरान जब पुलिसकर्मी को एक शख्स पर कार्रवाई कर रहे थे तो ,उसे बचाने कांग्रेसी नेता मौके पर पहुंच गए और मंत्री बाला बच्चन की नाम की धौस देने लागा. जिसके बहाद यातायात थाना पश्चिम के सूबेदार अरुण सिंह ने उस शख्स के साथ वीडियो बनाया लिया. जिसमें वह साफ-साफ कहते नजर आ रहे हैं कि यह दो लोग चलाई कार्रवाई करने पर गृहमंत्री बाला बच्चन की नाम की धमकी दे रहे है और कह रहे है कि राजवाड़े पर रहना है तो उनकी बात मानना पड़ेगी.
एसएसपी रूचि वर्धन मिश्रा ने सूबेदार अरुण सिंह मुलाकात के बाद बताया कि काम का ओवरलोड और मौके पर तनावपूर्ण की स्थिति की वजह से कई बार ऐसी परिस्थितियां निर्मित हो जाती है. इसलिए जवान को 1 सप्ताह के ट्रेनिंग पर भेजने की बात कही है. इसके साथ ही पुलिसकर्मियों के लिए अब अनिवार्य रूप से मेडिटेशन कार्यक्रम शुरू करने की बात कही है. वहीं दूसरी ओर सूबेदार अरुण सिंह का कहा कि उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया है वह सिर्फ उस का फर्ज निभाते रहेंगे.