इंदौर।पूरे देश में शहर स्वच्छता में नंबर वन बना हुआ है. लेकिन यातायात को लेकर लगातार यहां शहरवासियों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इसी बेतरतीब यातायात को सुधारने के लिए यातायात विभाग ने एक विशेष अभियान शुरू किया है. जिसके तहत नो पार्किंग जोन में वाहन खड़े करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है.
यातायात विभाग ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में यातायात सुधारने के लिए एक अभियान की शुरुआत की है, जिसके तहत नो पार्किंग जोन में वाहन खड़े करने पर वाहन मालिकों पर कार्रवाई की जा रही है. वहीं वन वे सड़क पर रॉन्ग साइड जाने वाले वाहन चालकों पर भी यातायात विभाग कार्रवाई कर रहा है. शहर के पूर्वी क्षेत्र में यातायात विभाग ने इस अभियान के तहत कार्रवाई की. जिसमें यातायात विभाग ने शहर के सबसे व्यस्त माने जाने वाली एमजी रोड पर कार्रवाई की. इस दौरान नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों को जब्त कर चालानी कार्रवाई की गई.