मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भारत-बांग्लादेश मैच से पहले ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया रूट मैप, जानिए कैसी होगी ट्रैफिक व्यवस्था - Traffic system

भारत-बांग्लादेश मैच से पहले ट्रैफिक पुलिस ने रूट मैप जारी किया है. इसमें बताया गया है कि जब मैच के लिए खिलाड़ी स्टेडियम पहुंचेंगे तब किस तरह से ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा.

भारत-बांग्लादेश मैच

By

Published : Nov 13, 2019, 9:43 PM IST

इंदौर। 14 नवंबर से भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच की शुरुआत होने वाली है. ईटीवी संवाददाता से खास बातचीत में ट्रैफिक पुलिस के एडिशनल एसपी महेंद्र जैन ने बताया कि दर्शकों को मैच देखने के समय किसी तरह की कोई समस्या नहीं आए, उसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है.

मैच से पहले ट्रैफिक पुलिस ने रूट मैप जारी किया

जैन ने बताया कि 5 दिनों के टेस्ट मैच के लिए शहर के ट्रैफिक व्यवस्था किस तरह से रहेगी, इसको लेकर इंदौर की ट्रैफिक पुलिस ने एक रूट मैप तैयार किया है.

जिसके तहत सुबह 9:00 बजे दोनों टीमें इंदौर के होलकर स्टेडियम पहुंचेगी और 9:30 बजे से मैच शुरू हो जाएगा. वहीं दर्शकों को सुबह 8:00 बजे से ही स्टेडियम में पहुंचना पड़ेगा. जो भी दर्शक मैच देखने के लिए स्टेडियम पहुंचेंगे उनके लिए स्टेडियम के आसपास 4 से अधिक पार्किंग स्थल बनाए गए हैं.

स्टेडियम के अंदर जाने के लिए भी चार अलग-अलग तरह के पास जारी किए गए हैं. वहीं सुरक्षा के लिए 15 सौ से अधिक जवान स्टेडियम के आसपास तैनात रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details