इंदौर।इंदौर में स्कूल की शुरुआत होते ही स्कूल बस संचालकों द्वारा बसों के साथ ही ऑटो में जमकर बच्चों को ठूंसकर बैठाया जाता है. इस दौरान कई बार हादसों में बच्चों को गंभीर चोटें भी लगती हैं. अतः उन हादसों से सबक लेते हुए इंदौर की ट्रैफिक पुलिस ने अलसुबह इंदौर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में मोर्चा संभालते हुए ऐसी बसों और ऑटो के खिलाफ अभियान चलाया और जांच पड़ताल की.
एक साथ 35 टीमें उतरीं सड़क पर :स्कूली बच्चों को ठूंस-ठूंसकर भरने वाले वाहनों पर कार्रवाई के लिए यातायात पुलिस की एक साथ 35 टीमें सुबह से शहर की सड़कों पर उतरीं. इस दौरान सड़क पर गुजरने वाली स्कूल बस, मैजिक, वैन और ऑटो की जांच की गई. ओवरलोड करने वाले 20 वाहनों को पुलिस द्वारा जप्त किया गया है. बता दें कि स्कूली बच्चों के वाहनों को हादसे से बचाने के लिए यातायात पुलिस स्कूलों वाहनों का जांच अभियान चला रही है. लगातार लापरवाही करने वाले वाहनों पर यातायात पुलिस सख्त हो गई. पुलिस ने इस अभियान को और तेज कर दिया. अब सघन जांच और वीडियोग्राफी के बाद कमियां मिलने पर चालक के साथ ही स्कूल प्रबंधन पर भी एक्शन लेने की तैयारी की जा रही है.