इंदौर।मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में ट्रैफिक पुलिस 5 करोड़ की लागत से एक नया ट्रैफिक पार्क बनाने वाली है. इसकी तैयारियों को लेकर अधिकारियों ने मौके पर जाकर जमीन का निरीक्षण कर लिया है, अब जल्द ही इंदौर शहर को नया ट्रैफिक पार्क मिलने वाला है. जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. अब ये जल्द ही नए प्रारूप में सभी के सामने होगा.
पांच करोड़ की लागत से बनाया जाएगा ट्रैफिक पार्क, जानिए इस पार्क में क्या होगा खास
इंदौर में ट्रैफिक पुलिस 5 करोड़ की लागत से एक नया ट्रैफिक पार्क बनाने वाली है. इसकी तैयारियों को लेकर अधिकारियों ने मौके पर जाकर जमीन का निरीक्षण कर लिया है, अब जल्द ही इंदौर शहर को नया ट्रैफिक पार्क मिलने वाला है.
बता दें कि इंदौर शहर में ट्रैफिक की समस्या सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई है. ट्रैफिक पुलिस ट्रैफिक की समस्या को कम करने के लिए कई तरह के प्लान बना रही है, और जल्द ही इसी कड़ी में इंदौर ट्रैफिक पुलिस एक नया ट्रैफिक पार्क बनाने की तैयारी में जुटी हुई है. बता दें कि रविवार को अधिकारियों द्वारा इंदौर केराउ थाना क्षेत्र स्थित पुलिस लाइन में खाली पड़ी जमीन का दौरा किया है.
वहीं अधिकारियों का कहना है कि जो नया ट्रैफिक पार्क बनाया जा रहा है उसकी लागत तकरीबन पांच करोड़ के आसपास आंकी जा रही है. वहीं ट्रैफिक पार्क में हॉस्टल के साथ ही अन्य सुविधा उपलब्ध रहेगी. तकरीबन 3 एकड़ से अधिक की जगह पर इस ट्रैफिक पार्क को बनाया जा रहा है. यह पूरी तरीके से हाईटेक ट्रैफिक पार्क रहेगा. यहां पर पुलिसकर्मियों के साथ ही आम जनता भी ट्रैफिक पार्क में आकर ट्रैफिक नियमों के बारे में जानकारी ले सकते हैं.