इंदौर। शहर की यातायात व्यवस्था (Traffic System) को ठीक करने के लिए इंदौर ट्रैफिक पुलिस (Indore Traffic Police) ने 20 जवानों के साथ ही कुछ वालिंटियर्स को तैयार किया है. ये लोग ट्रैफिक कॉन्स्टेबल रणजीत सिंह (Traffic Constable Ranjit Singh) की तरह अलग-अलग अंदाज में डांस करते हुए इंदौर के विभिन्न चौराहों पर ट्रैफिक व्यवस्था को संभाल रहे हैं. वहीं वाहन चालकों को यातायात के नियमों (Traffic Rules) के प्रति जागरूक कर रहे हैं. इन जवानों और वालिंटियर्स को कॉन्स्टेबल रणजीत सिंह ट्रेनिंग दे रहे है.
कई ट्रैफिक पुलिस बने 'रणजीत सिंह'
इंदौर में सबसे पहले हेड कॉन्स्टेबल रणजीत सिंह ने हाई कोर्ट चौराहे (High Court Square) पर अनोखे तरीके से ट्रैफिक को संभालने की प्रथा की शुरुआत की थी. इसके बाद अब शहर के कई चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस ऐसे डांस करते हुए व्यवस्था संभाल रही है. रसोमा चौराहे पर महिला कॉन्स्टेबल डांस करते हुए यातायात को संभाते हुए नजर आई. कई पुलिसकर्मी डांस करते हुए इंदौर के चौराहों पर दिखाई दे रहे है. ट्रैफिक पुलिस सुमन सिंह और जितेंद्र यादव भी इस तरह से ट्रैफिक कंट्रोल कर रहे हैं.
बाल अपराधों, आदिवासियों के उत्पीड़न में देश में पहले स्थान पर MP, NCRB 2020 की रिपोर्ट में खुलासा