मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रहे 20 से ज्यादा 'रणजीत सिंह', डांस कर लोगों को कर रहे जागरुक - ETV bharat News

इंदौर शहर में अब ट्रैफिक पुलिस (Indore Traffic Police) डांस करते हुए व्यवस्था संभाल रही है. सबसे पहले इसकी शुरुआत ट्रैफिक कॉन्स्टेबल रणजीत सिंह (Traffic Constable Ranjit Singh) ने की थी. अब 20 से ज्यादा ट्रैफिक जवान और कुछ वालिंटियर्स रणजीत सिंह की तरह यातायात को कंट्रोल कर रहे है. इन सभी को रणजीत खुद ट्रेनिंग दे रहे है.

Dancer handling traffic arrangements
ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रहे डांसर

By

Published : Sep 15, 2021, 8:31 PM IST

इंदौर। शहर की यातायात व्यवस्था (Traffic System) को ठीक करने के लिए इंदौर ट्रैफिक पुलिस (Indore Traffic Police) ने 20 जवानों के साथ ही कुछ वालिंटियर्स को तैयार किया है. ये लोग ट्रैफिक कॉन्स्टेबल रणजीत सिंह (Traffic Constable Ranjit Singh) की तरह अलग-अलग अंदाज में डांस करते हुए इंदौर के विभिन्न चौराहों पर ट्रैफिक व्यवस्था को संभाल रहे हैं. वहीं वाहन चालकों को यातायात के नियमों (Traffic Rules) के प्रति जागरूक कर रहे हैं. इन जवानों और वालिंटियर्स को कॉन्स्टेबल रणजीत सिंह ट्रेनिंग दे रहे है.

ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रहे डांसर

कई ट्रैफिक पुलिस बने 'रणजीत सिंह'

इंदौर में सबसे पहले हेड कॉन्स्टेबल रणजीत सिंह ने हाई कोर्ट चौराहे (High Court Square) पर अनोखे तरीके से ट्रैफिक को संभालने की प्रथा की शुरुआत की थी. इसके बाद अब शहर के कई चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस ऐसे डांस करते हुए व्यवस्था संभाल रही है. रसोमा चौराहे पर महिला कॉन्स्टेबल डांस करते हुए यातायात को संभाते हुए नजर आई. कई पुलिसकर्मी डांस करते हुए इंदौर के चौराहों पर दिखाई दे रहे है. ट्रैफिक पुलिस सुमन सिंह और जितेंद्र यादव भी इस तरह से ट्रैफिक कंट्रोल कर रहे हैं.

बाल अपराधों, आदिवासियों के उत्पीड़न में देश में पहले स्थान पर MP, NCRB 2020 की रिपोर्ट में खुलासा

वालिंटियर्स भी कर रहे पुलिस का सहयोग

डांस करते हुए ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रहे पुलिसकर्मियों का साथ वालिंटियर्स भी दे रहे है. वालिंटियर्स अलग-अलग चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस के साथ व्यवस्था संभालते हुए दिखाई दे रहे है. छात्रा सुरभि ने भी पिछले दिनों इंदौर हाई कोर्ट चौराहे पर अनोखे तरीके से डांस स्टेप करते हुए यातायात संभाला था. उस समय वह भी काफी सुर्खियों में आई थी. वहीं ऐसे कई ऐसे वालिंटियर्स है जो इंदौर शहर के विभिन्न चौराहों पर डांस स्टेप कर ट्रैफिक के प्रति लोगों को जागरुक कर रहे हैं.

ढाई साल बाद मासूम को मिला इंसाफ, अपहरण और हत्या के दो आरोपियों को कोर्ट ने सुनाई सजा, एक को फांसी, दूसरे को आजीवन कारावास

रणजीत सिंह दे रहे ट्रेनिंग

ट्रैफिक डीएसपी उमाकांत चौधरी का कहना है कि इंदौर पुलिस के कई जवान ट्रैफिक को संभालने के लिए डांस कर रहे है. इन जवानों के साथ अब कुछ वालिंटियर्स भी जुड़ गए है. इन वॉलिंटियर्स को ट्रैफिक विभाग के हेड कॉन्स्टेबल रणजीत सिंह ट्रेनिंग भी दे रहा है. ये वालिंटियर्स पुलिस जवानों के साथ विभिन्न चौराहों पर तैनात होते है और लोगों को नियमों का पालन करवाते है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details