इंदौर। दुनिया भर में महामारी बन चुके कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका के चलते इंदौर में बीते 70 सालों से निकाली जाने वाली पारंपरिक गेम गैर को पहली बार निरस्त कर दिया गया है. जिला प्रशासन ने इस बार गैर के इस आयोजन को वैश्विक धरोहर के रूप में मान्यता दिलाने के लिए यूनेस्को के स्तर पर भारी भरकम तैयारियां की थी. इस बीच डब्ल्यूएचओ द्वारा कोरोना वायरस को वैश्विक महामारी घोषित करने के बाद राज्य सरकार ने भी तमाम बड़े आयोजनों को निरस्त करने संबंधी आदेश जारी किए हैं. इसके अलावा स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के लिए भी हेल्थ अलर्ट जारी करने के बाद तमाम संस्थाओं में अवकाश घोषित कर दिया है. वहीं मल्टीप्लेक्स और टॉकीज को भी 31 मार्च तक बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं.
कोरोना वायरस इफेक्ट: इंदौर की पारंपरिक गैर 70 सालों में पहली बार हुई निरस्त - corona virus declared as global epidemic
इंदौर शहर में धूमधाम से निकलने वाली रंगारंग खेल गैर का आयोजन कोरोना वायरस के चलते निरस्त कर दिया गया है. ये ऐसा पहला मौका है जब किसी बीमारी के चलते इसे निरस्त किया गया हो.
इंदौर में बीते सात दशकों से शहर के टोरी कॉर्नर से होली खेलने वाले हुरियारों की अलग-अलग मंडलियों, उसमें शामिल बैंड बाजों, तमाम गाड़ियों, तरह-तरह की पिचकारीओं और मौज मस्ती के आकर्षण गैर में नजर आते हैं. इस बार गैर में शामिल होने को लेकर खासा उत्साह का माहौल था. इस बीच कोरोना वायरस के चलते मध्यप्रदेश में अलर्ट जारी होने और हेल्थ एडवाइजरी के बाद जिला प्रशासन ने भी शहर में 31 मार्च तक विभिन्न सार्वजनिक कार्यक्रमों की अनुमति निरस्त कर दी.
शहर में गैर का आयोजन करने वाली आयोजन समितियों के प्रतिनिधियों से भी चर्चा कर गैर का कार्यक्रम निरस्त करने की सूचना दी गई है. दरअसल इंदौर में ऐसा पहला मौका है जब किसी बीमारी की आशंका के चलते इंदौर शहर में धूमधाम से निकलने वाली रंगारंग खेल का आयोजन निरस्त किया गया हो.