मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्मार्ट सिटी के विरोध में उतरे व्यापारी, जमकर किया विरोध - इंदौर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शीतलामाता बाजार के बीच से गुजरने वाली 60 फीट की सड़क को चौड़ा किया जाना है. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत इंदौर में एक सड़क के चौड़ीकरण को लेकर व्यापारियों ने विरोध किया.

स्मार्ट सिटी के विरोध में उतरे व्यापारी

By

Published : Jul 26, 2019, 10:54 PM IST

इंदौर। महानगरों को आधुनिक तरीके से विकसित करने के लिए जारी स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत इंदौर में एक सड़क के चौड़ीकरण को लेकर व्यापारियों ने विरोध किया. शीतलामाता बाजार की सड़क के चौड़ीकरण को लेकर कपड़ों के स्थानीय व्यापारी तैयार नहीं है. लिहाजा अब इस बाजार को अन्य शहरों की तरह ही प्राचीन स्वरूप में विकसित करने की मांग कर रहे हैं.

स्मार्ट सिटी के विरोध में उतरे व्यापारी

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शीतलामाता बाजार के बीच से गुजरने वाली 60 फीट की सड़क को चौड़ा किया जाना है. नगर निगम द्वारा सड़क के चौड़ीकरण के लिए निर्धारित समय अवधि के शुरू होने के चलते जैसे ही सड़क के बीच से सेंट्रल लाइन डाली गई तो मौके पर व्यापारियों और दुकानदारों का विरोध शुरू हो गया. व्यापारियों की मांग थी कि शीतलामाता बाजार शहर का प्राचीन बाजार है, जिसे सड़क चौड़ी किए बिना भी विकसित किया जा सकता है.
नगर निगम प्रशासन ने व्यापारियों की कोई भी बात मानने से इंकार कर दिया. जिसके बाद व्यापारियों की कोशिश है कि अपनी-अपनी दुकानों को बचाने के लिए वे अपने व्यापार बंद कर नगर निगम का घेराव करने के लिए मजबूर होंगे. हालांकि निगम प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सड़क के चौड़ीकरण के दौरान यथासंभव दुकानदारों और व्यापारियों का नुकसान नहीं किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details