इंदौर। लॉकडाउन के बाद से इंदौर में व्यापारियों की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है. इसी कड़ी में इंदौर सांवेर रोड औद्योगिक क्षेत्र के व्यापारियों ने डीआईजी से मुलाकात की और लॉकडाउन के दौरान जिन मजदूरों को फैक्ट्री संचालकों ने मंदी के चलते निकाल दिया था, उन मजदूरों के द्वारा लगातार संचालकों को परेशान किया जा रहा है. जिसकी शिकायत लेकर व्यापारियो ने डीआईजी से मुलाकात की.
व्यापारियों ने डीआईजी से की मुलाकात बता दें लॉकडाउन के दौरान कई उद्योगपतियों ने मंदी के दौर को देखते हुए छटनी की थी, जिसके चलते जिन मजदूरों को उद्योगपतियों ने अपनी फैक्ट्री या कारखानों से निकाला था उन मजदूरों के द्वारा लगातार व्यापारियों को परेशान किया जा रहा है.
वहीं कई मजदूर लगातार फैक्ट्री संचालकों से अवैध तरीके से मांग करते हुए वसूली करने पर उतारू हो गए हैं. पिछले दिनों कुछ फैक्ट्री संचालकों ने पूरे मामले की शिकायत थाने पर की थी, लेकिन किसी तरह की कोई कार्रवाई ना होते देख इस बार बड़ी संख्या में फैक्ट्री संचालक और व्यापारी इंदौर डीआईजी के पास पहुंचे. जहां उन्होंने पूरे मामले की शिकायत की है. वहीं इंदौर डीआईजी ने भी व्यापारियों को आश्वासन दिया है कि जो भी उनकी शिकायत है उन पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.
कई फैक्ट्री संचालकों ने बिना नोटिस दिए कई मजदूरों को निकाल दिया था, जिसके कारण कई मजदूरों को आर्थिक परेशानियों का भी सामना करना पड़ा. वहीं कई मजदूरों ने बिना नोटिस दिए निकालने की शिकायत थाने में की थी, जहां कोई कार्रवाई नहीं हुई. बल्कि फैक्ट्री संचालकों के दबाव में गरीब मजदूरों पर कार्रवाई कर दी. व्यापारी एसोसिएशन दबाव बनाने के लिए आज डीआईजी के पास पहुंचे और पूरे मामले में कार्रवाई करने का ज्ञापन दिया है.