मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मेट्रो प्रोजेक्ट के विरोध में उतरे व्यापारी, रूट बदलने की अधिकारियों से की मांग - Kothari Market Indore

इंदौर में मेट्रो प्रोजेक्ट के विरोध में व्यापारियों ने काले कपड़े पहनकर विरोध जताया है. व्यापारियों का आरोप है कि मेट्रो के लिए जो रूट बनाया गया है, उससे उनका व्यापार प्रभावित होगा.

Traders came out against the metro project
मेट्रो प्रोजेक्ट के विरोध में उतरे व्यापारी

By

Published : Feb 26, 2020, 1:55 PM IST

Updated : Feb 26, 2020, 2:27 PM IST

इंदौर। शहर के सबसे व्यस्ततम मार्केट के व्यापारी मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट के विरोध में आ गए हैं. व्यापारियों का आरोप है कि मेट्रो के लिए जो रूट बनाया गया है उससे उनका व्यापार पूरी तरह समाप्त हो जाएगा. इसके विरोध में व्यापारियों ने काले कपड़े पहनकर विरोध भी जताया और अपना व्यापार पूरी तरह से बंद रखा. वहीं अधिकारियों से मेट्रो की रूट बदलने की मांग की है.

मेट्रो प्रोजेक्ट के विरोध में उतरे व्यापारी

इंदौर में कोठारी मार्केट और उसके आसपास के करीब 10 मार्केट एसोसिएशन ने अपना कारोबार एक दिन के लिए पूरी तरह बंद रखा. व्यापारियों का आरोप है कि मेट्रो ट्रेन के लिए जिस रूट को प्रस्तावित किया गया है वह मार्केट से होकर निकल रहा है, जिससे कि उनका व्यापार पूरी तरह से प्रभावित होगा. व्यापारियों का साफ कहना है कि वह मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट के विरोध में नहीं हैं, लेकिन इसके रूट का पूरी तरह से विरोध करते हैं. प्रदर्शन के दौरान व्यापारियों ने काले कपड़े पहन कर अपनी दुकानें पूरी तरह से बंद रखी.

वहीं व्यापारी के प्रदर्शन पर निगम अधिकारियों का कहना है की कोठारी मार्केट और उसके आसपास के अधिकतर मार्केट नगर निगम के स्वामित्व में हैं, जिन्हें की किराए पर व्यापारियों को दिया गया है. शहर के लिए मेट्रो प्रोजेक्ट अत्यधिक जरूरी है. इसलिए कुछ दिनों के लिए व्यापारियों का व्यापार प्रभावित होगा. जिसके बाद मेट्रो कंपनी खुद व्यापारियों को दुकानें बनाकर देगी.

Last Updated : Feb 26, 2020, 2:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details