इंदौर।स्वच्छता के बाद ट्रैफिक में भी शहर को नंबर वन बनाने की कवायद में इंदौर का जिला प्रशासन जुटा हुआ है, जिसमें अब सराफा एसोसिएशन ने भी जिला प्रशासन का सहयोग करना शुरू कर दिया है. जिला प्रशासन के साथ आए व्यापारियों ने सबसे पहले शुरुआत इंदौर के सराफा बाजार से की है. यहां पर व्यापारियों ने अपने की वाहनों को सड़क पर खड़ा करना बंद कर दिया है और निगम की पार्किंग का उपयोग कर रहे हैं, जिसके बाद अब सराफा बाजार में लगने वाले जाम से निजात मिल गई है.
अब निगम की पार्किंग में खड़े होते हैं व्यापारियों के वाहन
इंदौर के सराफा बाजार की संकरी गलियों में पिछले कई सालों से वाहनों के जाम से व्यापारी और ग्राहक परेशान हो रहे थे, लेकिन पिछले एक महीने से चल रही मुहिम के बाद अब यहां पर सड़कें चौड़ी नजर आ रही हैं. इसके लिए लगभग एक महीने पहले व्यापारी संगठनों ने पहल की थी. सर्राफा बाजार में व्यापारियों को आग्रह किया गया था कि वह अपनी गाड़ी बाजार में लगाने के बजाय नगर निगम की पार्किंग में खड़ी करें. बाजार में सिर्फ ग्राहकों की गाड़ियों को खड़ी करने दिया जाए.