मध्य प्रदेश

madhya pradesh

सराफा बाजार की ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए आगे आए व्यापारी, इंदौर को नंबर वन बनाना मकसद

By

Published : Mar 3, 2020, 10:36 AM IST

Updated : Mar 3, 2020, 3:07 PM IST

इंदौर को ट्रैफिक व्यवस्था में भी नंबर वन बनाने के लिए जिला प्रशासन, नगर निगम और यातायात विभाग साथ मिलकर काम कर रहे हैं और अब इस अभियान में व्यापारिक संगठनों को भी जोड़ा जा रहा है.

traders-came-forward-for-the-traffic-arrangement-of-sarafa-bazar-of-indore
इंदौर को ट्रैफिक में नंबर वन बनाने की कवायद

इंदौर।स्वच्छता के बाद ट्रैफिक में भी शहर को नंबर वन बनाने की कवायद में इंदौर का जिला प्रशासन जुटा हुआ है, जिसमें अब सराफा एसोसिएशन ने भी जिला प्रशासन का सहयोग करना शुरू कर दिया है. जिला प्रशासन के साथ आए व्यापारियों ने सबसे पहले शुरुआत इंदौर के सराफा बाजार से की है. यहां पर व्यापारियों ने अपने की वाहनों को सड़क पर खड़ा करना बंद कर दिया है और निगम की पार्किंग का उपयोग कर रहे हैं, जिसके बाद अब सराफा बाजार में लगने वाले जाम से निजात मिल गई है.

इंदौर को ट्रैफिक में नंबर वन बनाने की कवायद

अब निगम की पार्किंग में खड़े होते हैं व्यापारियों के वाहन

इंदौर के सराफा बाजार की संकरी गलियों में पिछले कई सालों से वाहनों के जाम से व्यापारी और ग्राहक परेशान हो रहे थे, लेकिन पिछले एक महीने से चल रही मुहिम के बाद अब यहां पर सड़कें चौड़ी नजर आ रही हैं. इसके लिए लगभग एक महीने पहले व्यापारी संगठनों ने पहल की थी. सर्राफा बाजार में व्यापारियों को आग्रह किया गया था कि वह अपनी गाड़ी बाजार में लगाने के बजाय नगर निगम की पार्किंग में खड़ी करें. बाजार में सिर्फ ग्राहकों की गाड़ियों को खड़ी करने दिया जाए.

व्यापरियों के सहयोग से गलियां हुईं चौड़ी

नगर निगम की पार्किंग में गाड़ियां खड़ी करने का परिणाम यह हुआ कि अब सर्राफा बाजार की संकरी गलियां भी चौड़ी हो गई हैं. सर्राफा बाजार की इस मुहिम में यातायात पुलिस के साथ ही नगर निगम ने भी सहयोग किया है. नगर निगम ने अपने कर्मचारियों की यहां पर तैनाती की है और व्यापारियों के सहयोग से सड़कों को खाली कराया है. पिछले एक महीने से लगातार यातायात पुलिस भी इस इलाके में पैदल मार्च कर व्यापारियों को समझाइश दे रही है.

प्रयोग के तौर पर शुरू किए गए इस अभियान का नतीजा बहुत अच्छा निकलने के बाद इस पहल को यातायात पुलिस और नगर निगम शहर के अन्य बाजारों में भी शुरू करने जा रहा है. सफाई के बाद स्वच्छता में भी इंदौर को नंबर वन बनाने के लिए इस तरह की कवायद की जा रही है. इसमें जिला प्रशासन, नगर निगम और यातायात विभाग साथ मिलकर काम कर रहे हैं. अब इस अभियान में व्यापारिक संगठनों को भी जोड़ा जा रहा है.

Last Updated : Mar 3, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details