इंदौर।कोरोना महामारी के चलते पूरे मध्यप्रदेश में रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की गई है, सभी पर्यटक स्थलों पर लोगों के आवाजाही और सार्वजनिक स्थानों पर जुड़ने में रोक लगाई गई है, बावजूद इसके इंदौर के महू के कई इलाकों में रविवार को पर्यटकों की भीड़ देखने को मिली.
महू के जाम गेट पर जुटे सैलानी, किया लॉकडाउन का उल्लंघन
रविवार को लॉकडाउन होने के बावजूद महू के जाम गेट पर पर्यटकों की काफी भीड़ देखने को मिली, इस दौरान लोगों ने लॉकडाउन का उल्लंघन तो किया ही, कोरोना प्रोटोकॉल का भी ध्यान नहीं रखा
रविवार को लॉकडाउन होने के बावजूद महू के जाम गेट पर पर्यटकों की काफी भीड़ देखने को मिली, इस दौरान लोगों ने लॉकडाउन का उल्लंघन तो किया ही, कोरोना प्रोटोकॉल का भी ध्यान नहीं रखा और जमकर निर्देशों का उल्लंघन किया. एक ओर जाम गेट पर लोग खाई के किनारे सेल्फी लेते नजर आए तो वहीं दूसरी ओर पुलिसकर्मी लोगों को समझाइश देकर वापस जाने के लिए कहते रहे.
इंदौर के महू के पास कई पर्यटक स्थल हैं, जहां सैलानी यहां की खूबसूरती निहारने के लिए बड़ी संख्या में पहुंचते हैं. लेकिन कोरोना वायरस के चलते इन पर्यटन स्थलों पर सैलानियों के आने पर प्रतिबंध लगाया गया है, बावजूद इसके यहां लोगों का जुड़ना कोरोना को खुला निमंत्रण दे रहा है, इंदौर मध्यप्रदेश में कोरोना का ब्लैक होल बना हुआ है.