मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर के बिगड़े बोल, कहा- 'क्षेत्र में तैयार हो रहे हैं जयस जैसे देशद्रोही संगठन' - Financial capital indore

मंत्री उषा ठाकुर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, 'राष्ट्रभक्त वनवासियों के होते हुए भी कैसे जयस जैसे देशद्रोही संगठन हमारे क्षेत्र में पनप रहे हैं, उन्होंने आदिवासियों के संगठन जयस (जय आदिवासी संगठन) को देशद्रोही तक कह दिया.

usha
उषा ठाकुर

By

Published : Sep 20, 2020, 4:17 PM IST

Updated : Sep 20, 2020, 4:55 PM IST

इंदौर।मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के महू विधानसभा क्षेत्र में संस्कृति एवं पर्यावरण मंत्री उषा ठाकुर द्वारा महू विधानसभा क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में जहां वन्य क्षेत्र के रहवासियों को पट्टों का वितरण किया गया. वहीं कार्यक्रम के दौरान मंच से मंत्री द्वारा एक विवादित बयान भी दिया.

पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर का बयान

मंत्री उषा ठाकुर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, 'राष्ट्रभक्त वनवासियों के होते हुए भी कैसे जयस जैसे देशद्रोही संगठन हमारे क्षेत्र में पनप रहे हैं, उन्होंने आदिवासियों के संगठन जयस (जय आदिवासी संगठन) को देशद्रोही तक कह दिया.वहीं मंत्री उषा ठाकुर के इस बयान के बाद आने वाले दिनों में जयस और मंत्री के बीच विवाद बढ़ने की संभावनाएं जताई जा रही है.

मंत्री उषा ठाकुर ने कार्यक्रम के दौरान मंच ने कहा कि जयस जैसे संगठन आदिवासियों को उनकी मूल संस्कृति से अलग कर रहा है, और उन्हें भड़काने जैसे काम कर रहा है. मंत्री जहां वन अधिकार पट्टा वितरण कार्यक्रम के दौरान आदिवासियों को संबोधित कर रही थीं, उसी दौरान यह विवादित बयान दिया गया है. गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है.

Last Updated : Sep 20, 2020, 4:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details