इंदौर।कोरोना वालेंटियर अभियान के तहत अब सभी जनप्रतिनिधि और अधिकारी कोरोना वालंटियर के रूप में लोगों को महामारी और वैक्सीनेशन के लिए जागरूक करते नजर आ रहे हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इस अभियान के तहत सोमवार को संस्कृति और पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर ने महू में कोरोना वालेंटियर बनकर बाजार का भ्रमण किया और लोगों को कोरोना से बचने के लिए जागरूक किया. इस दौरान मंत्री ठाकुर महू विधानसभा के सिमरोल और महू नगर क्षेत्र में पहुंची और उन्होंने लोगों को मास्क बांटकर कोरोना के खिलाफ लड़ने के लिए कार्यक्रम का भागीदार बनने को कहा.
- उषा ठाकुर की अपील
महू में भ्रमण को दौरान मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने लोगों से आह्वान किया कि वे भी इस अभियान में अपना पंजीयन कराएं और अभियान से जुड़ें. ताकि जल्द प्रदेश से कोरोना को खत्म किया जा सके. उन्होंने कहा कि बिना जनता के सहयोग से इस महामारी को खत्म नहीं किया जा सकता है.