इंदौर। अनंत चतुर्दशी पर इंदौर में परंपरागत गणेश जी का चल समारोह निकाला जाता है. इसकी तैयारियों को लेकर इंदौर पुलिस, नगर निगम और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने चल समारोह क्षेत्र का निरीक्षण किया. वहीं पश्चिम विधुत वितरण कम्पनी ने भी चल समारोह को लेकर अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं और झांकी मार्ग पर विधुत सप्लाय प्रभावित नहीं हो उसके लिए डीपी को दुरस्त करने के साथ ही जनरेटर की भी व्यवस्था की गई है.
अनंत चतुर्दशी को निकलने वाले गणेश जी के चल समारोह के मद्देनजर इंदौर शहर में परंपरागत तरीके से झांकियों को निकाला जाता है. इन झांकियों में इंदौर की विभिन्न कपड़ा मिलों की झांकी के साथ ही कई संस्थाओं की झांकी शामिल रहती हैं. इसकी तैयारियों को लेकर इंदौर कलेक्टर, इंदौर एसएसपी रुचि वर्धन मिश्रा और नगर निगम के अधिकारियों ने चल समारोह का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस विभाग के कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे.