इंदौर।टोक्यो ओलंपिक के दूसरे दिन मीराबाई चानू ने इतिहास रच डाला. उन्होंने 49 किलोग्राम वर्ग की वेटलिफ्टिंग स्पर्धा में भारत को सिल्वर मेडल दिला दिया. इस जीत का अच्छा खासा असर इंदौर में भी देखने को मिल रहा है. शहर के चौराहों पर #CheerForIndia की होर्डिंग्स लगाई गई हैं.
इंदौर में ओलम्पिक का खुमार Tokyo Olympics: भारत की हॉकी टीम ने पहला मैच जीता, जीत के बाद इटारसी के विवेक सागर के घर खुशी की लहर
यहां स्थिति यह है कि सड़कों पर ओलिंपिक खिलाड़ियों को चीयर अप करने के लिए टोक्यो ओलंपिक के मोमेंटो और फ्लेक्स लग रहे हैं. वहीं शहर के स्पोर्ट्स शॉप्स में बैडमिंटन और जिमनास्टिक्स को लेकर क्रेज शबाब पर है. अंदाजा इन खेलों से जुड़े गुड्स की बिक्री से लगाया जा रहा है.
बिक रहें हैं ओलंपिक वाले टीशर्ट
क्रेजी फैन्स ओलंपिक्स का दीदार करने टोक्यो तो नहीं जा सकते लिहाजा उस माहौल को शिद्दत से महसूस जरूर करना चाहते हैं. इसका तरीका उन्होंने ओलंपिक टीशर्ट के जरिए खोज निकाला है. इसके साथ ही वो साजो सामना खरीदने में दिलचस्पी दिखाई जा रही है जिसमें ओलंपिक इंस्पयारड मोनोग्राम्स या फिर लोगो हैं.
फैंस ले रहें हैं सोशल मीडिया का सहारा
फिलहाल ओलंपिक को लेकर सबसे ज्यादा उत्साह शहर के खेल मैदानों में नजर आ रहा है वहीं सोशल मीडिया के जरिए भी युवा अपने जज्बात शेयर कर रहें हैं. चीयर फॉर इंडिया इसकी बानगी है. वहीं सोशल प्लेटफॉर्म पर ओलंपिक से जुड़ी हर जानकारी को साझा किया जा रहा है और पसंदीदा खिलाड़ियों को शुभकामना संदेश भी भेजे जा रहे हैं.
इंदौरियों को इनसे है उम्मीद
यूं तो सभी खिलाड़ियों से पूरे देश को उम्मीद है लेकिन कुछ खास हैं जिन पर इंदौर वासियों की नजर टिकी है. इनमें जिमनास्टिक में प्रणति नायक, बैडमिंटन में पीवी सिंधु, बॉक्सिंग में मनीष कौशिक के अलावा हॉकी टीम शामिल है.
यह है मध्यप्रदेश का ओलंपिक कनेक्शन
ओलंपिक खेलों के लिए मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों को तैयार करने के लिए मध्य प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन का गठन किया गया. इस एसोसिएशन का मुख्यालय जबलपुर में है जिसके प्रदेश अध्यक्ष भाजपा के वरिष्ठ विधायक रमेश मेंदोला हैं.