इंदौर। जिले की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए इंदौर कि ट्रैफिक पुलिस काफी प्रयास कर रही है. वहीं जिले की ट्रैफिक व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए आम जन भी अब आगे आ रहे हैं और लोग एसपी मुख्यालय के पास भी पहुंच रहे हैं और इसके साथ ही अपने विचारों से अवगत भी करा रहे हैं.
ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए किसान ने दिया पुलिस को प्रेजेंटेशन, देखें खबर
इंदौर कि ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए जहां ट्रैफिक पुलिस काफी प्रयास कर रही है वही आम लोग भी ट्रैफिक व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए आगे आ रहे हैं.
बता दें कि ऐसा ही एक प्रेजेंटेशन लेकर एक किसान एसपी सूरज वर्मा के पास पहुंचे जहां उन्होनें इंदौर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए एक प्रेजेंटेशन दिया और साथ ही किसान ने दावा किया कि यदि उनके प्रेजेंटेशन पर इंदौर पुलिस ने काम किया तो वे निश्चित तौर पर इंदौर के ट्रैफिक में सुधार ला सकते हैं. वहीं किसान ने बताया कि वे इस प्रेजेंटेशन पर 2 साल से मेहनत करके इसे तैयार किया है.
वहीं एसपी मुख्यालय ने किसान के इस प्रेजेंटेशन का काफी बारीकी से निरीक्षण किया है और उन्हें ट्रैफिक विभाग के अधिकारियों से मुलाकात करने को कहा है. वहीं एसपी सूरज वर्मा का कहना है, कि इंदौर शहर के ट्रैफिक को सुधारने के लिए कई लोग अपने विचार रख रहे हैं और उन सभी के विचारों के आने के बाद इंदौर पुलिस कि ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने में काफी सहायता मिल रही है.