हैदराबाद। बढ़ती महंगाई में शायद ही कोई होगा जो अपने बढ़े हुए बिजली बिलों से परेशान नहीं होगा. गर्मियों के दिनों में पंखे, कूलर और एसी चलने के बाद तो लोगों का सामान्य बिल दो से तीन गुना तक बढ़ जाता है. लेकिन कुछ ऐसे उपाय हैं जिन्हें अपनाने से आपका बिजली का बिल आधा हो सकता है. आज हम आपको ऐसे ही कुछ उपाय बताने जा रहे हैं. यह उपाय आपको बिजली के भारी-भरकम बिल से निजात दिलाएंगे.
सही लाइट का चयन
सबसे पहले आपको ऐसे लाइट का इस्तेमाल करना है जो बिजली की खपत को कम करे. जैसे LED लाइट्स, इसके अलावा फ्रिज, एसी जैसे इलेक्ट्रॉनिक आइटम खरीदते वक्त ध्यान दें कि बेहतर कंपनी और ज्यादा रेटिंग वाला आइटम ही खरीदें.
सोलर एनर्जी का उपयोग
भारत जैसे देश में साल में 300 दिन धूप रहती है, ऐसे में अब सरकार सौर आधारित ऊर्जा के विकल्पों को बढ़ावा दे रही है. आप भी सौर ऊर्जा का इस्तेमाल कर बिजली के बिलों को कम कर सकते हैं. इसके लिए घर की छत पर सोलर पैनल लगाकर बिजली बिल को कम किया जा सकता है. सोलर ऊर्जा के बारे में कहा जाता है कि इस क्षेत्र में सिर्फ एक बार निवेश कर सालों तक इस्तेमाल किया जा सकता है. आजकल सरकार सौर ऊर्जा पर सब्सिडी भी दे रही है.