मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अपनाएंगे यह तरीका तो आधा हो जाएगा बिजली का बिल, जानिए शानदार टिप्स

अगर आप भी बिजली के बढ़े हुए बिलों से परेशान हैं, तो घबराए नहीं हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे टिप्स, जो आपके बिजली के बिल को आधा कर देंगे.

अपनाएंगे यह तरीका तो आधा हो जाएगा बिजली का बिल
अपनाएंगे यह तरीका तो आधा हो जाएगा बिजली का बिल

By

Published : Jul 10, 2021, 8:13 PM IST

हैदराबाद। बढ़ती महंगाई में शायद ही कोई होगा जो अपने बढ़े हुए बिजली बिलों से परेशान नहीं होगा. गर्मियों के दिनों में पंखे, कूलर और एसी चलने के बाद तो लोगों का सामान्य बिल दो से तीन गुना तक बढ़ जाता है. लेकिन कुछ ऐसे उपाय हैं जिन्हें अपनाने से आपका बिजली का बिल आधा हो सकता है. आज हम आपको ऐसे ही कुछ उपाय बताने जा रहे हैं. यह उपाय आपको बिजली के भारी-भरकम बिल से निजात दिलाएंगे.

सही लाइट का चयन

सबसे पहले आपको ऐसे लाइट का इस्तेमाल करना है जो बिजली की खपत को कम करे. जैसे LED लाइट्स, इसके अलावा फ्रिज, एसी जैसे इलेक्ट्रॉनिक आइटम खरीदते वक्त ध्यान दें कि बेहतर कंपनी और ज्यादा रेटिंग वाला आइटम ही खरीदें.

सोलर एनर्जी का उपयोग

भारत जैसे देश में साल में 300 दिन धूप रहती है, ऐसे में अब सरकार सौर आधारित ऊर्जा के विकल्पों को बढ़ावा दे रही है. आप भी सौर ऊर्जा का इस्तेमाल कर बिजली के बिलों को कम कर सकते हैं. इसके लिए घर की छत पर सोलर पैनल लगाकर बिजली बिल को कम किया जा सकता है. सोलर ऊर्जा के बारे में कहा जाता है कि इस क्षेत्र में सिर्फ एक बार निवेश कर सालों तक इस्तेमाल किया जा सकता है. आजकल सरकार सौर ऊर्जा पर सब्सिडी भी दे रही है.

इलेक्ट्रॉनिक आइटम का सही इस्तेमाल

अब आपको इलेक्ट्रानिक आइटम को इस्तेमाल करने के कुछ टिप्स बताते हैं. इनका इस्तेमाल करके आप न सिर्फ बिजली बचा सकते हैं, बल्कि अपने इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की लाइफ भी बढ़ा सकते हैं. एयर कंडीशनर चलाते समय उसे 25 डिग्री पर सेट करें, इससे बिजली की बचत होती है. हर महीने एयर कंडीशनर का फिल्टर साफ करें. फिल्टर में गंदगी जमा होने से एयरफ्लो रुकता है और एसी खराब होता है.

घर में सबसे ज्यादा बिजली खाने वाले उपकरणों में रेफ्रिजरेटर भी शूमार है. फ्रिज को ऐसी जगह रखें जहां पर्याप्त एयरफ्लो हो. फ्रिज में गर्म खान ना रखें, हमेशा खाना ठंडा होने के बाद फ्रिज में रखें. ध्यान रखें की हमेशा फ्रिज के दरवाजे सील और टाइट रहें. इसके अलावा थोड़ा सा अलर्ट रहकर आप अपने घर में बिजली की खपत को कम कर सकते हैं.

जरूरत न होने पर बंद करें लाइट

हमेशा जरूरत न हो ने पर लाइट बंद करें. अगर आप बार-बार लाइट बंद करना भूल जाते हैं तो मोशन सेंसर या ऑटोमैटिक टाइमर से चलने वाले लाइट का इस्तेमाल करें. आम बल्ब, ट्यूब लाइट की बजाए LED लाइट का इस्तेमाल करें. LED लाइट का इस्तेमाल कर आप 70 फीसदी तक बिजली की खपत को कम कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details