मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बांग्लादेश में मिली दुनिया की सबसे छोटी गाय, ऊंचाई सिर्फ 20 इंच, देखकर हो जाएंगे हैरान

बांग्लादेश की एक गाय दुनियाभर में चर्चा में है. इस गाय का बौनापन इसकी पहचान है. दावा किया जा रहा है कि गाय की ऊंचाई सिर्फ 20 इंच है. बांग्लादेश समेत दुनियाभर में यह गाय अब चर्चा में है.

बांग्लादेश में मिली दुनिया की सबसे छोटी गाय
बांग्लादेश में मिली दुनिया की सबसे छोटी गाय

By

Published : Jul 9, 2021, 4:29 PM IST

हैदराबाद।बांग्लादेश की एक गाय इन दिनों दुनिया में चर्चा का विषय बन गई है. इस गाय की खासियत है इसकी ऊंचाई. इस गाय की ऊंचाई मात्र 20 इंच है. दावा किया जा रहा है कि यह दुनिया की सबसे छोटी गाय है. बांग्लादेश में जारी कोरोना वायरस के प्रतिबंध के बीच यह गाय लोगों का आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है. लोग कोरोना वायरस के प्रतिबंधों को तोड़कर इस गाय को देखने पहुंच रहे हैं.

इस गाय का नाम रानी है, भूटानी नस्ल की इस गाय की उम्र 23 महीने है. इसके मालिक ने इसका नाम रानी रखा है. बताया जा रहा है कि यह गाय जन्म से ही बौनेपन से पीड़ित है. इस गाय के मालिक ने दावा किया है कि यह दुनिया की सबसे छोटी गाय है. हालांकि मालिक ने अभी तक किसी रिकॉर्ड के लिए दावा पेश नहीं किया है. बांग्लादेश की राजधानी ढाका से करीब 30 किलोमीटर दूर चारीग्राम के एक खेत में इस गाय को पाला जा रहा है.

दुनिया की सबसे छोटी गाय का विश्व रिकॉर्ड अभी तक भारत की एक गाय के नाम है. केरल के माणिक्यम नाम की जगह पर एक वेचुर गाय का नाम दुनिया की सबसे छोटी गाय के तौर पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है. केरल की इस गाय की ऊंचाई 24.1 इंच है. यानी यह साफ है कि अगर बांग्लादेश के सबसे छोटी गाय के मालिक गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए दावा ठोकते हैं तो शायद भारत की गाय से सबसे छोटी गाय होने का तमगा वापस ले लिया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details