इंदौर। जन्माष्टमी के मौके पर इंदौर में पुलिस को विशेष अलर्ट पर रखा गया है. दो दिन पहले शहर में सांप्रदायिक तनाव फैलाने की साजिश रचने के आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद जन्माष्टमी के मौके पर इंदौर में पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है. शहर के संवेदनशील स्थानों के अलावा श्रीकृष्ण के मंदिरों के आसपास बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.
सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से रखी जा रही है नजर
इंदौर के सर्राफा क्षेत्र में 8 से 10 कृष्ण मंदिर है. यहां किसी तरह की कोई गड़बड़ ना हो, इसलिए क्षेत्र में 500 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है, जबकि सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों की मदद से भी निगरानी की जा रही है. दरअसल सर्राफा क्षेत्र के कृष्ण मंदिरों में दर्शन करने दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं. ऐसे में प्रशासन इस बात का खास ख्याल रख रहा है, कि यहां किसी तरह की अप्रिय स्थिति न बनें.